ETV Bharat / state

Kejriwal Bungalow Controversy: बीजेपी ने शुरू किया 'Selfie With भ्रष्टाचार का राजमहल' अभियान - central government ordinance

दिल्ली भाजपा ने #SelfieWith भ्रष्टाचार का राजमहल अभियान की शुरुआत की. वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि यह अभियान केजरीवाल की असलियत को पूरी दिल्ली के सामने उजागर करने में कारगर साबित होगा.

Selfie With भ्रष्टाचार का राजमहल' अभियान
Selfie With भ्रष्टाचार का राजमहल' अभियान
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 4:45 PM IST

Selfie With भ्रष्टाचार का राजमहल' अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए रविवार को एक नए राजनीतिक अभियान की शुरुआत की. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस से राजनीतिक अभियान #SelfieWith भ्रष्टाचार का राजमहल की शुरुआत की. इसकी शुरुआत भव्य राजमहल बनाने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए किया गया है. भाजपा नेताओं ने इस अभियान में केजरीवाल के प्रतिकात्मक शीशमहल के साथ सेल्फी लेकर उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का उजागार किया. इस अभियान का संचालन प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया.

सभी विधानसभाओं में चलेगा अभियान: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि "#SelfieWith भ्रष्टाचार का राजमहल" का यह अभियान केजरीवाल की असलियत को पूरी दिल्ली के सामने उजागर करने में कारगर साबित होने वाला है. केजरीवाल ने जनता की गाढ़ी कमाई का 52 करोड़ रुपए अपने शीशमहल में खर्च कर भ्रष्टाचार किया है. उसको दिल्ली के हर घर तक selfie with भ्रष्टाचार का शीश महल अभियान के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. यह अभियान दिल्ली भर में सभी विधानसभाओं में चलेगा.

केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप: सचदेवा ने कहा कि जिस इंसान ने रामलीला मैदान में अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि मैं गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा और कभी राजनीति नहीं करुंगा. वह आदमी आज उसी रामलीला मैदान में अपने भ्रष्टाचार के समर्थन में लोगों को इकट्ठा कर समर्थन मांग रहा है. उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि आज जिस रामलीला मैदान में केजरीवाल बैठे हैं, वहां अपने बच्चों को भी बुलाएं और उनकी कसम खाकर बताएं कि आखिर उन्होंने शीशमहल पर खर्च किए गए 52 करोड़ रुपए कहां से लाए हैं?

केजरीवाल शीशमहल पर खर्च किए गए 52 करोड़ रुपए कहां से लाए हैं?
केजरीवाल शीशमहल पर खर्च किए गए 52 करोड़ रुपए कहां से लाए हैं?

बीजेपी का पोस्टर वार: इससे पहले शविवार रात दिल्ली भाजपा की ओर से राजधानी में अलग-अलग जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए थे. उनमें केजरीवाल के बगले को लेकर कई तीखे सवाल पूछे गए. पोस्टरों पर लिखा था कि केजरीवाल जी हमें 45 करोड़ वाला आपका शीश महल देखना है. बीजेपी वे कहा कि 45 करोड़ के अपने राज महल पर केजरीवाल चुप क्यों हैं? बता दें, यह पोस्टर दिल्ली के रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, रामलीला मैदान के आसपास, आईटीओ की तरफ आने जाने वाली सड़कों पर लगाया गया था.

भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के प्रतिकात्मक शीशमहल के साथ सेल्फी लिया
भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के प्रतिकात्मक शीशमहल के साथ सेल्फी लिया

ये भी पढ़ें: AAP Ki MahaRally: महारैली से पहले छिड़ा पोस्टर वार, BJP ने मांगा केजरीवाल से 45 करोड़ के शीश महल पर जवाब

जनता के हित में अध्यादेश का आना जरूरी था: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यह किसी के मनमाने ढंग से नहीं चलने वाली है. दिल्ली में केजरीवाल ने गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया है, उसको देखते हुए जनता के हित में अध्यादेश का आना बेहद जरुरी था. उन्होंने कहा कि यह देश हमेशा ही संविधान और कानून से चला है और आगे भी चलेगा. लेकिन केजरीवाल इसे अपने मनमाने ढंग से चलाना चाहते हैं. उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: AAP Ki MahaRally : CM केजरीवाल ने फिर सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, कहा- तानाशाही खत्म करेंगे

Selfie With भ्रष्टाचार का राजमहल' अभियान

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करने के लिए रविवार को एक नए राजनीतिक अभियान की शुरुआत की. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस से राजनीतिक अभियान #SelfieWith भ्रष्टाचार का राजमहल की शुरुआत की. इसकी शुरुआत भव्य राजमहल बनाने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने के लिए किया गया है. भाजपा नेताओं ने इस अभियान में केजरीवाल के प्रतिकात्मक शीशमहल के साथ सेल्फी लेकर उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का उजागार किया. इस अभियान का संचालन प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया.

सभी विधानसभाओं में चलेगा अभियान: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि "#SelfieWith भ्रष्टाचार का राजमहल" का यह अभियान केजरीवाल की असलियत को पूरी दिल्ली के सामने उजागर करने में कारगर साबित होने वाला है. केजरीवाल ने जनता की गाढ़ी कमाई का 52 करोड़ रुपए अपने शीशमहल में खर्च कर भ्रष्टाचार किया है. उसको दिल्ली के हर घर तक selfie with भ्रष्टाचार का शीश महल अभियान के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. यह अभियान दिल्ली भर में सभी विधानसभाओं में चलेगा.

केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप: सचदेवा ने कहा कि जिस इंसान ने रामलीला मैदान में अपने बच्चों की कसम खाकर कहा था कि मैं गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा और कभी राजनीति नहीं करुंगा. वह आदमी आज उसी रामलीला मैदान में अपने भ्रष्टाचार के समर्थन में लोगों को इकट्ठा कर समर्थन मांग रहा है. उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि आज जिस रामलीला मैदान में केजरीवाल बैठे हैं, वहां अपने बच्चों को भी बुलाएं और उनकी कसम खाकर बताएं कि आखिर उन्होंने शीशमहल पर खर्च किए गए 52 करोड़ रुपए कहां से लाए हैं?

केजरीवाल शीशमहल पर खर्च किए गए 52 करोड़ रुपए कहां से लाए हैं?
केजरीवाल शीशमहल पर खर्च किए गए 52 करोड़ रुपए कहां से लाए हैं?

बीजेपी का पोस्टर वार: इससे पहले शविवार रात दिल्ली भाजपा की ओर से राजधानी में अलग-अलग जगहों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए थे. उनमें केजरीवाल के बगले को लेकर कई तीखे सवाल पूछे गए. पोस्टरों पर लिखा था कि केजरीवाल जी हमें 45 करोड़ वाला आपका शीश महल देखना है. बीजेपी वे कहा कि 45 करोड़ के अपने राज महल पर केजरीवाल चुप क्यों हैं? बता दें, यह पोस्टर दिल्ली के रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, रामलीला मैदान के आसपास, आईटीओ की तरफ आने जाने वाली सड़कों पर लगाया गया था.

भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के प्रतिकात्मक शीशमहल के साथ सेल्फी लिया
भाजपा नेताओं ने केजरीवाल के प्रतिकात्मक शीशमहल के साथ सेल्फी लिया

ये भी पढ़ें: AAP Ki MahaRally: महारैली से पहले छिड़ा पोस्टर वार, BJP ने मांगा केजरीवाल से 45 करोड़ के शीश महल पर जवाब

जनता के हित में अध्यादेश का आना जरूरी था: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यह किसी के मनमाने ढंग से नहीं चलने वाली है. दिल्ली में केजरीवाल ने गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया है, उसको देखते हुए जनता के हित में अध्यादेश का आना बेहद जरुरी था. उन्होंने कहा कि यह देश हमेशा ही संविधान और कानून से चला है और आगे भी चलेगा. लेकिन केजरीवाल इसे अपने मनमाने ढंग से चलाना चाहते हैं. उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: AAP Ki MahaRally : CM केजरीवाल ने फिर सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, कहा- तानाशाही खत्म करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.