नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली बीजेपी प्रदेश इकाई द्वारा मिशन 400 की शुरुआत कर दी गई है. इस पूरे अभियान के तहत अगले 400 दिनों तक बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से कार्यकर्ताओं के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से जनता को अवगत कराया जाएगा. इसके साथ ही जमीनी स्तर पर बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से संगठन मजबूत करने का भी हर संभव प्रयास किया जाएगा. बीजेपी द्वारा 2024 दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है.
दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से हाल ही में संपन्न हुई 2 दिन तक चली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को लोगों के सामने उजागर करने के मद्देनजर अहम राजनीतिक प्रस्ताव पारित किये गए हैं. साथ ही 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से मिशन 400 की शुरुआत कर दी गई है. इस अभियान के तहत बीजेपी के कार्यकर्ता जमीन पर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे. वे प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार की तरफ से लोगों के हितों को ध्यान में रखकर शुरू की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाएंगे. इसके लिए बीजेपी की प्रदेश इकाई की तरफ से सिलसिलेवार ढंग से एक के बाद एक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आम लोगों को शामिल किया जाएगा. इन कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य जनता के बीच में अपने खोए हुए विश्वास को वापस पाने के साथ अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत कर वोट को और अधिक मजबूत करना होगा.
ये भी पढ़ें : Batla House Encounter Case: उम्रकैद की सजा काट रहे संदिग्ध आतंकी की एम्स में मौत
इस बारे में बताते हुए दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों को लगातार तीसरी बार जीतना है. जिसके मद्देनजर प्रधानमंत्री की आह्वान के बाद मिशन 400 के तहत काम शुरू कर दिया गया है. जिस पर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में भी मुहर लगा दी गई है. अगले 400 दिनों तक बीजेपी की प्रदेश इकाई के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को केंद्र की योजनाओं के बारे बताने के साथ ही केजरीवाल सरकार की कारगुजारियों को भी लोगों के सामने रखा जाएगा.
इसके साथ ही प्रदेश इकाई की तरफ जमीन पर संगठन को मजबूत करने के मद्देनजर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिल्ली में हाल ही में संपन्न हुए एमसीडी चुनाव के परिणाम में एक बात सामने आई है कि 15 साल तक एमसीडी में रहने के बावजूद बीजेपी के खिलाफ एंटी इंकंबेंसी देखने को नहीं मिली और बीजेपी को दिल्ली की जनता ने नकारा नहीं है बीजेपी का वोट बैंक बढ़ा है जिसे आगामी लोकसभा चुनाव में और मजबूत कर सातों सीटों पर जीत को सुनिश्चित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : 20 हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को नियमित करने के लिए AIGTA ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र