नई दिल्ली: रेलवे सेफ्टी के चीफ कमिश्नर शैलेश पाठक ने शकूरबस्ती से रोहतक-जाखल तक अधिकतम स्पीड बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. अब दिल्ली-बठिंडा रूट पर ट्रेनों की रफ्तार अब 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो जाएगी. बता दें कि अभी तक यहां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड की ही इजाजत थी.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शैलेश पाठक ने इस विषय में उत्तर रेलवे महाप्रबंधक को लिखते हुए रुट पर स्पीड बढ़ाने की मंजूरी दी है. इस संबंध में सभी क्रू-लॉबी को बहुत जल्दी एक लेटर जारी कर दिया जाएगा. जिससे ड्राइवरों तक स्पीड बढ़ाने को लेकर सूचना पहुंच जाएगी. यही नहीं मंजूरी मिलने के तुरंत बाद से ही रुट पर चल रही गाड़ियों की समय सारणी में बदलाव को लेकर भी मंथन शुरू हो गया है.
बता दें कि उक्त रूट पर स्पीड बढ़ाने की कवायद पिछले साल से ही चल रही थी लेकिन फरवरी में पहली बार यहां ट्रायल शुरू किया गया था. अधिकारियों की मानें तो 120 किलोमीटर की स्पीड से किया गया ये ट्रायल पूरी तरह सफल रहा था. CRS मंजूरी के बाद अब कुछ औपचारिकता के बाद यहां रेलगाडियों की स्पीड बढ़ जाएगी.
बता दें कि फरवरी महीने में ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था कि रुट पर स्पीड ट्रायल किया जा रहा है और इसके बाद सेक्शन पर स्पीड बढ़ा दी जाएगी. ये रूट पंजाब तक जाने वाला एक महत्वपूर्ण रूट है जिसपर पंजाब के साथ-साथ राजस्थान के कई हिस्से जुड़ते हैं.
इसमें श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसी जगहों के लिए गाड़ियां हैं. रूट पर गाड़ियों की स्पीड बढ़ने से न सिर्फ मेल-एक्सप्रेस गाड़ियां बल्कि पैसेंजर गाड़ियों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.