नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में पिछले 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दिल्ली की सभी अदालतों में वकीलों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रहेगी. दिल्ली बार एसोसिएशन की कोआर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार शाम को अपनी बैठक कर इस बात की घोषणा की है.
वकीलों की हड़ताल रहेगी जारी
कमेटी के चेयरमैन महावीर सिंह और सचिव धीर सिंह कसाना ने मांगे पूरी ना होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया है. कमेटी की मांग है कि तीस हजारी कोर्ट में गोली चलाने वाले पुलिसकर्मियों को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक हड़ताल खत्म नहीं होगी.
खुदकुशी की कोशिश
आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली की अदालतों में वकीलों की हड़ताल का तीसरा दिन था. रोहिणी कोर्ट में एक वकील ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. दूसरे वकीलों ने उस वकील के कपड़े उतारे. रोहिणी कोर्ट में ही एक वकील 5वीं मंजिल पर चढ़ गया और कूदने की कोशिश की. साथी वकीलों ने उसे पकड़कर नीचे उतारा.
वकीलों ने काम का बहिष्कार किया
वहीं साकेत कोर्ट में वकीलों ने नारे लगाते हुए सभी गेट बंद कर दिए. वकीलों ने पक्षकारों को भी नहीं घुसने दिया. दूसरी कोर्ट में भी वकीलों ने काम का बहिष्कार किया. कड़कड़डूमा कोर्ट में वकील नारेबाजी करते रहे.