नई दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी की ओर से सोमवार को जारी आंकड़े देखे तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में 50 अंक की गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 263 दर्ज किया गया. जबकि, रविवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 313 दर्ज किया गया था.
भले ही दिल्ली के औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स में 50 अंक की गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखे तो दिल्ली के अंदर 4 इलाके ऐसे हैं, जहां प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में है. प्रदूषण के बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने के पूर्व अनुमान के आधार पर 21 अक्टूबर को ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के दूसरे चरण की पाबंदियां लागू पर दी गई थी. ताकि प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी न हो.
यह भी पढ़ेंः मुंबई के AQI के लिए खतरे की घंटी, दिल्ली की हवा भी हुई जहरीली
सोमवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का प्रमुख कारण मौसम का सर्द होना और हवाओं की गति धीमी होना है. वहीं, दूसरी ओर दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के मामले भी सामने आ रहे हैं. हालांकि परली से दिल्ली में महज तीन से चार प्रतिशत तक प्रदूषण हो रहा है. प्रदूषण के अन्य कारक स्थानीय है.
-
#WATCH दिल्ली में AQI स्तर पर IMD वैज्ञानिक वीके सोनी ने कहा, "कल यह(AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया, जो 313 पर था लेकिन इस बार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को बहुत पहले लागू कर दिया गया था। इस कारण वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हो सकता है। हमारा… pic.twitter.com/5jnzyYho8A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली में AQI स्तर पर IMD वैज्ञानिक वीके सोनी ने कहा, "कल यह(AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया, जो 313 पर था लेकिन इस बार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को बहुत पहले लागू कर दिया गया था। इस कारण वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हो सकता है। हमारा… pic.twitter.com/5jnzyYho8A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023#WATCH दिल्ली में AQI स्तर पर IMD वैज्ञानिक वीके सोनी ने कहा, "कल यह(AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया, जो 313 पर था लेकिन इस बार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को बहुत पहले लागू कर दिया गया था। इस कारण वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार हो सकता है। हमारा… pic.twitter.com/5jnzyYho8A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
दिल्ली के इन इलाकों में बेहद खराब श्रेणी में प्रदूषण: सोमवार शाम 5 बजे के आंकड़े देखे तो दिल्ली के 4 इलाकों में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में रहा. यानी यहां का एक एक्यूआई 300 से अधिक दर्ज किया गया. दिल्ली के अंदर शादीपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 352, आरकेपुरम का 303, नेहरू नगर का 305 और वजीरपुर का एक्यूआई 305 दर्ज किया गया.
दिल्ली एनसीआर के शहरों में सोमवार को प्रदूषण की स्थिति
शहर | AQI |
मेरठ | 328 |
ग्रेटर नोएडा | 299 |
दिल्ली | 263 |
फरीदाबाद | 256 |
नोएडा | 229 |
गाजियाबाद | 220 |
गुरुग्राम | 182 |
(नोट: AQI 100 तक संतोषजनक माना जाता है)