नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अब दिल्ली एमेच्योर कुश्ती संघ उतर आया है. एक तरफ जहां जंतर मंतर पर पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एमेच्योर कुश्ती संघ ने बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अभियान छेड़ दिया है.
दरअसल संघ के अध्यक्ष और पूर्व ओलिंपियन जयप्रकाश पहलवान ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से धरना समाप्त कर पहलवानी पर ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि ऐसा काम न करें, जिससे कि भारत के पहलवान पूरी दुनिया में बदनाम हो जाएं. सत्य की जीत होगी. जयप्रकाश पहलवान ने फेसबुक पोस्ट कर सभी पहलवानों से धरना समाप्त करने की अपील की है. वहीं उन्होंने साक्षी मलिक का एक पुराना वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में साक्षी मलिक एक कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ करते हुए कह रही हैं कि उन्होंने रेसलिंग के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है, जिसकी वजह से देश को गोल्ड मेडल मिला.
यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: जंतर मंतर पर 17वें दिन बदली तस्वीर, छावनी में तब्दील पूरा इलाका
जयप्रकाश ने आगे लिखा कि, साक्षी मलिक ने वीडियो में जो कहा है, वह उनके दिल से निकल रहा है. इसलिए अब उन्हें जिद छोड़कर पहलवानी पर ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि महिला पहलवानों ने यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कराई है. पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि राजनीतिक पहुंच के कारण बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: पंजाब से भारी संख्या में जंतर-मंतर पहुंचे किसान, तोड़े बैरिकेड्स, जमकर किया हंगामा