नई दिल्ली : दिल्ली एम्स के सर्वर को फिर से बहाल कर लिया गया है. करीब 5 से 6 दिन तक एम्स का सर्वर डाउन रहा, जिसके चलते सभी सेवाएं मैनुअल मोड पर चल रही हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही सेवाओं को ऑनलाइन शुरू कर दिया जाएगा.
मंगलवार रात इस साइबर अटैक पर दिल्ली एम्स प्रबंधन ने बयान जारी किया है, जिसमें दावा किया है कि एम्स का डेटा सर्वर पर बहाल कर दिया गया है. सेवाओं को बहाल करने से पहले नेटवर्क को सैनिटाइज किया जा रहा है. अस्पताल सेवाओं के लिए डेटा वॉल्यूम और बड़ी संख्या में सर्वर/ कंप्यूटर के कारण प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है. साइबर सुरक्षा के लिए उपाय भी किए जा रहे हैं. आउटपेशेंट इन-पेशेंट, लैब समेत सभी अस्पताल सेवाएं अभी मैनुअल मोड पर चलती रहेंगी.
गृह मंत्रालय में बैठक
मंगलवार को इस संबंध में गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है. इसमें आईबी के अधिकारी, एम्स एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े अधिकारी, एनआईसी के अधिकारी, एनआईए के अधिकारी, दिल्ली पुलिस के अधिकारी समेत दूसरे अधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें : NDTV के सह-संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने निदेशक के रूप में पद छोड़ा
मालूम हो कि 23 नवंबर को करीब 11-12 घंटे तक एम्स का सर्वर डाउन रहा था, उसके बाद एम्स के सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर केस दर्ज किया गया. एम्स दिल्ली के सर्वर पर देश की सभी बड़ी और नामचीन हस्तियों के मेडिकल रिकॉर्ड और अन्य जानकारियां हैं. इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और कई अन्य मंत्रियों का डेटा शामिल है. ऐसे में सर्वर पर मौजूद जानकारी काफी संवेदनशील मानी जा रही हैं. इसी वजह से जब हैकिंग की संभावना सामने आई थी तुरंत साइबर सेल को सूचित किया गया था.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल का ऐलान- RWA को देंगे मिनी पार्षद का दर्जा, BJP से कहा- वीडियो में रिंकिया के पापा गाना डालें