नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) को दुनिया के 100 अच्छे मेडिकल शिक्षा संस्थानों की सूची में 23वां स्थान मिला है. अमेरिका की एक मैगजीन द्वारा दुनिया भर के बेस्ट मेडिकल स्कूल की सूची जारी की गई है, जिसमें अमेरिका के जोन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मेडिसिन को पहला स्थान मिला है.
Oxford University मेडिकल स्कूल AIIMS ने पीछे
इस सूची में पहले 22 नंबरों पर अमेरिका के मेडिकल संस्थान शामिल हैं, जिसके बाद 23वें नंबर पर दिल्ली के AIIMS अस्पताल को जगह मिली है. वहीं इस सूची में AIIMS ने यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल को भी पीछे छोड़ दिया है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल स्कूल को इस सूची में 24 वां स्थान मिला है. इतना ही नहीं इस सूची में दिल्ली के AIIMS अस्पताल ने इंग्लैंड कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन, सिंगापुर और अमेरिका समेत कई बड़े-बड़े देशों के मेडिकल संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है और 23वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में लगी आग, मरीजों को बाहर निकाला गया
भारत के पांच मेडिकल शिक्षा संस्थानों ने बनाई जगह
इतना ही नहीं इस सर्वे में AIIMS के साथ-साथ भारत के पांच मेडिकल शिक्षा संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है. सीएमसी वेल्लोर को 49वां, जिप्मेर पुडुचेरी को 59वां, मद्रास मेडिकल कॉलेज को 64वां, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को 72वां स्थान मिला है. पहले स्थान पर अमेरिका की जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन, दूसरे स्थान पर हावर्ड मेडिकल स्कूल, बोस्टन ने अपनी जगह बनाई है.
JNU सेंट्रल लाइब्रेरी अभी अगले आदेश तक बंद रहेगी
चयन का आधार इलाज की सुविधाएं नहीं
यह सूची अमेरिका की सीईओ ऑफ़ वर्ल्ड मैगजीन द्वारा कराया गया है, जो कि 90 हजार लोगों की राय के आधार पर बनाई गई है, जिसमें से 40 हजार छात्र, 48 हजार औद्योगिक व्यापारी और दो हजार विशेषज्ञ और शिक्षाविद शामिल हैं. इन्होंने इस सर्वे में 7 मानकों पर एम्स को 86.38 फ़ीसदी अंक दिए हैं. इस सूची में मेडिकल संस्थानों का चयन इलाज की सुविधाओं के आधार पर नहीं बल्कि मेडिकल शिक्षा व शोध में भागीदारी के आधार पर किया गया है.