नई दिल्ली: राजधानी में बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. लोगों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में कालिंदी कुंज थाना में आने वाले यमुना के निचले इलाके खड्डा कॉलोनी और विश्वकर्मा कॉलोनी में माइक से एनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया गया. लोगों को बताया गया अपने-अपने घरों को खाली कर सरकार द्वारा बनाए गए टेंटों में चले जाएं. साथ ही अपने कीमती सामानों को भी लेते जाएं.
खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट
दरअसल यमुना में हरियाणा के छोड़े गए 8 लाख 28 हजार क्यूसेक पानी से दिल्ली के यमुना के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसी खतरे को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट किया गया है और यमुना के निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है.
दिल्ली सरकार ने टेंट की व्यवस्था की
ऊंचे स्थानों पर दिल्ली सरकार ने टेंट की व्यवस्था की है. सुरक्षाकर्मी अनाउंसमेंट कर लोगों को टेंटों में जाने को कह रहे हैं. दरअसल कालिन्दी कुंज थाना में आने वाले यमुना के निचले हिस्से विश्वकर्मा कॉलोनी इलाके में एक हजार के करीब लोग रहते हैं. वह बाढ़ प्रभावित इलाके में रह रहे हैं.