ETV Bharat / state

दिल्ली में सेना बुलाने पर खुद रक्षा मंत्री कर रहे विचार- हाईकोर्ट में बोली केंद्र सरकार - दिल्ली में आर्मी की मांग

राजधानी में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हुए हालात पर दिल्ली सरकार द्वारा सेना की मदद मांगी गई है. इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि दिल्ली सरकार मांग को खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देख रहे हैं. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार की ओर से एएसजी चेतन शर्मा ने दी है.

high court
high court
author img

By

Published : May 3, 2021, 7:31 PM IST

Updated : May 17, 2021, 4:26 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना से बिगड़े हुए हालात पर दिल्ली सरकार द्वारा सेना की मदद मांगी गई है. इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि दिल्ली सरकार मांग को खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देख रहे हैं. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार की ओर से एएसजी चेतन शर्मा ने दी है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि जैसे ही इसकी अनुमति मिल जाएगी हम विचार करेंगे.

सेना की मदद पर विचार कर रहे हैं रक्षा मंत्री

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि दिल्ली सरकार के सेना की मदद के आग्रह पर आपने क्या फैसला किया है. वरिष्ठ वकील अभिनव वशिष्ठ ने कहा कि सेना को युद्ध स्तर पर बुलाने की जरूरत है. केंद्र सरकार की ओर से एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार के आग्रह पर रक्षा मंत्री विचार कर रहे हैं. तब अभिनव वशिष्ठ ने कहा कि ऑक्सीजन और योजना दोनों की कमी है. कोर्ट ने कहा कि जब अनुमति मिल जाएगी तो विचार करेंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को दी जानकारी, सेना से मांगी है मदद

मनीष सिसोदिया ने राजनाथ सिंह को लिखा था पत्र

दरअसल आज दोपहर में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा था कि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले 2 मई को रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी है. सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सेना की मदद दिलाए जाने का अनुरोध किया था ताकि दिल्ली में ICU बेड वाले अस्पताल, ऑक्सीजन का बफर स्टॉक और क्रायोजेनिक टैंकर्स की व्यवस्था करने में सेना की मदद मिल सके.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बत्रा अस्पताल में वैक्सीनेशन बंद


सेना को बुलाने की जरूरत
सुनवाई के दौरान अभिनव वशिष्ठ ने कहा था कि इस समय दिल्ली में सेना को बुलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेना के पास टैंकर है और वह हर जरूरत पूरी करने की क्षमता रखता है. इस पर वरिष्ठ वकील कृष्णन वेणुगोपाल ने कहा कि अच्छा होता कि दिल्ली सरकार दिल्ली के स्थानीय कमांडर्स से आग्रह करती ताकि सामान्य करने का समय बच सके.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना से बिगड़े हुए हालात पर दिल्ली सरकार द्वारा सेना की मदद मांगी गई है. इसको लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा है कि दिल्ली सरकार मांग को खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देख रहे हैं. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार की ओर से एएसजी चेतन शर्मा ने दी है. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि जैसे ही इसकी अनुमति मिल जाएगी हम विचार करेंगे.

सेना की मदद पर विचार कर रहे हैं रक्षा मंत्री

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि दिल्ली सरकार के सेना की मदद के आग्रह पर आपने क्या फैसला किया है. वरिष्ठ वकील अभिनव वशिष्ठ ने कहा कि सेना को युद्ध स्तर पर बुलाने की जरूरत है. केंद्र सरकार की ओर से एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार के आग्रह पर रक्षा मंत्री विचार कर रहे हैं. तब अभिनव वशिष्ठ ने कहा कि ऑक्सीजन और योजना दोनों की कमी है. कोर्ट ने कहा कि जब अनुमति मिल जाएगी तो विचार करेंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने हाई कोर्ट को दी जानकारी, सेना से मांगी है मदद

मनीष सिसोदिया ने राजनाथ सिंह को लिखा था पत्र

दरअसल आज दोपहर में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा था कि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले 2 मई को रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी है. सिसोदिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सेना की मदद दिलाए जाने का अनुरोध किया था ताकि दिल्ली में ICU बेड वाले अस्पताल, ऑक्सीजन का बफर स्टॉक और क्रायोजेनिक टैंकर्स की व्यवस्था करने में सेना की मदद मिल सके.

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के आदेश के बाद बत्रा अस्पताल में वैक्सीनेशन बंद


सेना को बुलाने की जरूरत
सुनवाई के दौरान अभिनव वशिष्ठ ने कहा था कि इस समय दिल्ली में सेना को बुलाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेना के पास टैंकर है और वह हर जरूरत पूरी करने की क्षमता रखता है. इस पर वरिष्ठ वकील कृष्णन वेणुगोपाल ने कहा कि अच्छा होता कि दिल्ली सरकार दिल्ली के स्थानीय कमांडर्स से आग्रह करती ताकि सामान्य करने का समय बच सके.

Last Updated : May 17, 2021, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.