सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि दीपक तलवार के फरार कारोबारी विजय माल्या से संबंध हैं. तलवार कॉर्पोरेट लॉबिंग करता रहा है. ईडी ने बताया कि तलवार से पूछताछ के बाद उसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उन अधिकारियों के नाम जानने हैं जिन्होंने विदेशी एयरलाइंस कंपनियों को फायदा पहुंचाने में मदद की. ईडी ने दीपक तलवार से पूछताछ के लिए 7 दिनों की हिरासत की मांग की.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
दिल्ली HC में याचिका दायर
पिछले 31 जनवरी को ईडी ने दीपक तलवार को प्रत्यर्पित कर भारत लाने के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 31 जनवरी को कोर्ट ने दीपक तलवार को आज तक की ईडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गलत बताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. दीपक तलवार की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ईडी को 11 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. दीपक तलवार ने अपने प्रत्यर्पण को गैरकानूनी बताते हुए इस निरस्त करने की मांग की है.