नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में पढ़ने का देश के ही नहीं बल्कि विदेश के छात्र (Foreign Students) भी सपना देखते हैं. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2021 -22 में एडमिशन के लिए चीन से लेकर ऑस्ट्रेलिया के छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं डीन विदेशी छात्र डॉ. अमरजीव लोचन ने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अभी तक 30 फीसदी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं.
वहीं विदेशी छात्र एडमिशन कमेटी चेयर पर्सन प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए 61 देशों से 1,324 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें से सबसे ज्यादा आवेदन अफगानिस्तान 320, नेपाल 185, तिब्बत 156, वियतनाम 10, थाईलैंड 7, श्रीलंका 5, मॉरीशस 4, अंगोला गैम्बिया 3, लेसोथो 3 आदि देशों से आवेदन प्राप्त हुए हैं.
वहीं अगर बात करें तो DU से किन देशों से छात्रों ने पढ़ने के लिए आवेदन किया है. उसमें चीन, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, मेक्सिको, अफगानिस्तान, अंगोला, बांग्लादेश, भूटान, बोत्सवाना, बुरुंडी, कंबोडिया, चाड, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, जिबूती, इथोपिया, गाम्बिया, घाना, गुयाना, इंडोनेशिया, इराक, जापान, जॉर्डन, केन्या, लॉस, लेसोथो, लाइबेरिया, पेरू, साउथ सूडान, वियतनाम, श्रीलंका, फिलिस्तीन, नेपाल, मंगोलिया, थाईलैंड, सोमालिया आदि शामिल है.
ये भी पढ़ें-DU: सूरजमल विहार कैंपस में लॉ सेंटर और SOL का होगा विस्तार
बता दें कि गत वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ने के लिए 75 देश से करीब 26 सौ आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं इस वर्ष अब तक 61 देश से करीब 1,324 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा अगर स्नातक पाठ्यक्रम की बात करें तो गत वर्ष 900 छात्रों ने आवेदन किया था. वहीं इस वर्ष 800 छात्रों ने आवेदन किया है. मालूम हो कि इस संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-DU सरकार की तरफ से 100 फीसदी वित्त पोषित कॉलेजों में शुरू हुई फंड की समस्या
ये भी पढ़ें-QS World Ranking 2022 : JNU पहली बार दुनिया के 600 शीर्ष संस्थानों में शामिल