नई दिल्ली: हर दिन सामने आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही कमी और बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे लोगों के कारण दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी होती जा रही है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर 2.76 फीसदी पर आ गई है. वहीं कोरोना संक्रमण दर अब 2.74 फीसदी पर पहुंच गई है. रिकवरी दर में लगातार चौथे दिन 95 फीसदी से ज्यादा है. अब यह 95.58 फीसदी हो गई है.
दिल्ली: कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 हज़ार के पार, रिकवरी दर 95.58 फीसदी - दिल्ली में कोरोना के नए मामले
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1984 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 6 लाख 7 हजार 454 पर पहुंचा दिया है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है.
कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 हज़ार के पार
नई दिल्ली: हर दिन सामने आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में आ रही कमी और बड़ी संख्या में कोरोना को मात दे रहे लोगों के कारण दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी होती जा रही है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर अब तक के सबसे कम स्तर 2.76 फीसदी पर आ गई है. वहीं कोरोना संक्रमण दर अब 2.74 फीसदी पर पहुंच गई है. रिकवरी दर में लगातार चौथे दिन 95 फीसदी से ज्यादा है. अब यह 95.58 फीसदी हो गई है.
Last Updated : Dec 13, 2020, 8:44 PM IST