नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) की रफ्तार अब कम होती दिख रही है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना के आंकड़े 100 के करीब पहुंच रहे हैं. वहीं संक्रमण दर 0.15 फीसदी पर आ गई है, जबकि रिकवरी दर 98.13 फीसदी पर पहुंच गई है. गौर करने वाली बात यह है कि मौत के आंकड़े में अब लगातार कमी आ रही है. हर दिन होने वाले मौत अब करीब 3 महीने में सबसे कम है.
3 मई को हुई थी 448 मरीजों की मौत
मई महीने में एक समय, 3 मई को एक दिन में 448 मौत हुई थी, लेकिन अभी की बात करें, तो बीते दो दिनों में क्रमशः 7 और 8 लोगों की मौत हुई है. आपको बता दें कि केवल मई महीने में ही कोरोना से 8090 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा इससे पहले साढ़े 5 महीने के दौरान हुई मौत की तुलना में भी ज्यादा है. मई में एक हफ्ते के दौरान ही करीब 1700 मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-Delhi: एक हजार टेस्ट में मिल रहे दो कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 8 की मौत
लगातार दूसरे दिन एक भी मौत नहीं
लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (Loknayak Jaiprakash Hospital) के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बीते एक हफ्ते के दौरान चार दिन ऐसा हो चुका है कि कोरोना (Corona) से एक भी मौत नहीं हुई है. बीते दो दिनों में ही एलएनजेपी (LNJP) में एक भी मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अब कैजुअल्टी में ज्यादा सीरियस मरीज नहीं हैं, ज्यादातर आईसीयू बेड्स अब खाली हैं.
एक हफ्ते के दौरान हुई मौत के आंकड़े
17 जून | 10 मौत |
18 जून | 14 मौत |
19 जून | 7 मौत |
20 जून | 7 मौत |
21 जून | 11 मौत |
22 जून | 8 मौत |
23 जून | 7 मौत |
ये भी पढ़ें - कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत, 3 राज्यों में 30 से ज्यादा मामले
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 95 फीसदी कोरोना बेड्स खाली, कल एलएनजेपी में भर्ती हुए सिर्फ 4 मरीज