नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सेक्टर-20 स्थित ईको पार्क में शुक्रवार सुबह युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है.
उसकी पहचान चिन्टू के रूप में हुई है. जो बुलन्दशहर के हरिजन बस्ती का रहने वाला है. कुछ दिनों से वो नोएडा में रह रहा था. पुलिस ने चिंटू के परिजनों को सूचित कर दिया है. बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे एक व्यक्ति ने शव को देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि शव को देखने से मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ये साफ हो पाएगा की ये हत्या है या आत्महत्या. अधिक जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि मृतक के घर वालों को घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. मौके पर फॉरेंसिक की टीम भी है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है. उसके परिजन की तरफ से कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. शिकायत किए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Crime in NCR: गेस्ट हाउस से नौकर और साथियों ने किए करोड़ों के गहने और नगद चोरी, जांच में जुटी पुलिस