नई दिल्ली: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की महत्वपूर्ण बैठक कुछ ही देर में शुरू होगी. यह बैठक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस बैठक में दिल्लीवासियों को कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लगाई गई पाबंदियों में और राहत मिल सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि नाइट कर्फ्यू हटाया जा सकता है. साथ ही शैक्षणिक संस्थानों और जिम को खोलने के साथ कुछ अन्य पाबंदियों पर भी छूट मिल सकती है.
बता दें कि डीडीएमए की इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, रेवेन्यू मिनिस्टर कैलाश गहलोत, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, प्रिंसिपल सेक्रेट्री होम, डॉ. वीक पॉल सदस्य नीति आयोग, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, रणदीप गुलेरिया निदेशक एम्स आदि बैठक में हिस्सा लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप