ETV Bharat / state

दिलशाद गार्डन जेजे क्लस्टर की जगह बनेंगे पक्के घर, झुग्गी की जगह मिलेगा फ्लैट - दिल्ली डीडीए की खबर

दिलशाद गार्डन स्थित जेजे क्लस्टर को डीडीए विकसित करवाएगा. इसके लिए डीडीए ने आवेदन मांगे हैं. झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए इस जगह का 60 फीसदी हिस्सा विकसित कर उन्हें दिया जाएगा. डीडीए का मानना है कि 19 अप्रैल तक यहां निर्माण कार्य के लिए आवेदन आ जाएंगे.

DDA to develop JJ cluster at Dilshad Garden in Delhi
डीडीए
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 6:14 PM IST

नई दिल्ली: सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत डीडीए की ओर से दिलशाद गार्डन स्थित जेजे क्लस्टर को विकसित करवाया जाएगा. इसके लिए डीडीए की तरफ से प्रपोजल को लेकर आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत प्राइवेट पार्टनर का चयन किया जाएगा जो इस क्षेत्र में बनी झुग्गियों की जगह पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बिल्डिंग बनाएगा.

3367 झुग्गियों की जगह फ्लैट बनेंगे

जानकारी के अनुसार डीडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीटू स्लम पुनर्विकास योजना की नोडल एजेंसी है. डीडीए के अनुसार दिलशाद गार्डन में इस योजना के तहत कुल 3367 झुग्गियों की जगह फ्लैट बनाए जाने हैं. यह प्रोजेक्ट 6.236 हेक्टेयर की जगह पर बनाया जाएगा. जिसमें लागत लगभग 468.10 करोड़ रुपये आएगी. झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए इस जगह का 60 फीसदी हिस्सा विकसित कर उन्हें दिया जाएगा. इसके लिए बचे हुए 40 फीसदी जगह पर कमर्शियल गतिविधि चलाई जाएगी और इससे फंड जुटाया जाएगा. यह काम इस जमीन पर प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी द्वारा किया जाएगा.


28 मीटर कारपेट एरिया का मिलेगा पक्का मकान

व डीडीए के अनुसार प्रत्येक झुग्गी में रहने वाले शख्स जो पात्रता पूरी करेंगे. उन्हें 28 मीटर कारपेट एरिया का फ्लैट दिया जाएगा. इस पूरी जगह पर फ्लैट बनाने के दौरान उन्हें 6000 रुपये प्रत्येक महीना किराया दिया जाएगा, ताकि वह दूसरी जगह पर रह सकें.

ये भी पढ़ें:-'केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है भाजपा, दिल्ली के सपनों पर लगाना चाहती है ब्रेक'


डीडीए ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं और उसकी जानकारी भारत सरकार के वेब पोर्टल पर मौजूद है. डीडीए का मानना है कि 19 अप्रैल तक यहां निर्माण कार्य के लिए आवेदन आ जाएंगे और 3 साल के भीतर इस निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में निगम छूटा पीछे, कई अधिकारी सस्पेंड

376 क्लस्टर किये जा रहे विकसित

दिल्ली में कुल 490 जेजे क्लस्टर हैं. डीडीए इनमें से 376 जेजे क्लस्टर को चिन्हित कर चुकी है और इन्हें सीटू स्लम पुनर्विकास प्लान के तहत डेवेलप किया जा रहा है. ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत तीन जेजे क्लस्टर कालकाजी एक्सटेंशन, जेलर वाला बाग और कठपुतली कॉलोनी विकसित किये जा रहे हैं. दिसंबर 2021 तक इनके पूरा होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:-GNCTD Bill: बुधवार को AAP से पहले CONG करेगी प्रदर्शन, चौधरी अनिल का बड़ा एलान

30 जेजे क्लस्टर के 16 प्रोजेक्ट में लगभग 34,000 फ्लैट बन रहे हैं. वहीं छह प्रोजेक्ट जिनमें 10 जेजे क्लस्टर शामिल हैं, उनके लिए काम चल रहा है. इनमें लगभग 9600 फ्लैट तैयार किए जाएंगे.

नई दिल्ली: सीटू स्लम पुनर्वास योजना के तहत डीडीए की ओर से दिलशाद गार्डन स्थित जेजे क्लस्टर को विकसित करवाया जाएगा. इसके लिए डीडीए की तरफ से प्रपोजल को लेकर आवेदन मांगे गए हैं. इसके तहत प्राइवेट पार्टनर का चयन किया जाएगा जो इस क्षेत्र में बनी झुग्गियों की जगह पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बिल्डिंग बनाएगा.

3367 झुग्गियों की जगह फ्लैट बनेंगे

जानकारी के अनुसार डीडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीटू स्लम पुनर्विकास योजना की नोडल एजेंसी है. डीडीए के अनुसार दिलशाद गार्डन में इस योजना के तहत कुल 3367 झुग्गियों की जगह फ्लैट बनाए जाने हैं. यह प्रोजेक्ट 6.236 हेक्टेयर की जगह पर बनाया जाएगा. जिसमें लागत लगभग 468.10 करोड़ रुपये आएगी. झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए इस जगह का 60 फीसदी हिस्सा विकसित कर उन्हें दिया जाएगा. इसके लिए बचे हुए 40 फीसदी जगह पर कमर्शियल गतिविधि चलाई जाएगी और इससे फंड जुटाया जाएगा. यह काम इस जमीन पर प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी द्वारा किया जाएगा.


28 मीटर कारपेट एरिया का मिलेगा पक्का मकान

व डीडीए के अनुसार प्रत्येक झुग्गी में रहने वाले शख्स जो पात्रता पूरी करेंगे. उन्हें 28 मीटर कारपेट एरिया का फ्लैट दिया जाएगा. इस पूरी जगह पर फ्लैट बनाने के दौरान उन्हें 6000 रुपये प्रत्येक महीना किराया दिया जाएगा, ताकि वह दूसरी जगह पर रह सकें.

ये भी पढ़ें:-'केजरीवाल सरकार के काम से परेशान है भाजपा, दिल्ली के सपनों पर लगाना चाहती है ब्रेक'


डीडीए ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं और उसकी जानकारी भारत सरकार के वेब पोर्टल पर मौजूद है. डीडीए का मानना है कि 19 अप्रैल तक यहां निर्माण कार्य के लिए आवेदन आ जाएंगे और 3 साल के भीतर इस निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें:प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन में निगम छूटा पीछे, कई अधिकारी सस्पेंड

376 क्लस्टर किये जा रहे विकसित

दिल्ली में कुल 490 जेजे क्लस्टर हैं. डीडीए इनमें से 376 जेजे क्लस्टर को चिन्हित कर चुकी है और इन्हें सीटू स्लम पुनर्विकास प्लान के तहत डेवेलप किया जा रहा है. ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत तीन जेजे क्लस्टर कालकाजी एक्सटेंशन, जेलर वाला बाग और कठपुतली कॉलोनी विकसित किये जा रहे हैं. दिसंबर 2021 तक इनके पूरा होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें:-GNCTD Bill: बुधवार को AAP से पहले CONG करेगी प्रदर्शन, चौधरी अनिल का बड़ा एलान

30 जेजे क्लस्टर के 16 प्रोजेक्ट में लगभग 34,000 फ्लैट बन रहे हैं. वहीं छह प्रोजेक्ट जिनमें 10 जेजे क्लस्टर शामिल हैं, उनके लिए काम चल रहा है. इनमें लगभग 9600 फ्लैट तैयार किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.