नई दिल्ली: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी दिल्ली सरकार के बर्खास्त अधिकारी प्रेमोदय खाखा के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. दिल्ली महिला आयोग का आरोप है कि खाखा के खिलाफ दिल्ली हाईकर्ट में तीन याचिकाएं पहले से चल रही है.
डीसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारी इनक्वायरी में पाया गया कि बलात्कार के आरोपी WCD ऑफिसर के खिलाफ पहले से तीन मामले हाईकोर्ट में चल रहे हैं. इस घटना और भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो उसके लिए दिल्ली के मुख्य सचिव को सुझाव भेजे हैं. स्वाति ने यह भी लिखा है कि खाखा जैसे सिलसिलेवार अपराधी और दरिंदों की सरकार में कोई जगह नहीं है.
इससे पहले 21 अगस्त को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दुष्कर्म पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंची थी, लेकिन अस्पताल में खड़े सुरक्षा गार्ड उन्हें बच्ची ने मिलने नहीं जाने दिया था.
-
हमारी इनक्वायरी में पाया गया कि बलात्कार आरोपी WCD ऑफिसर के ख़िलाफ़ पहले से तीन मामले हाई कोर्ट में चल रहे है। इस घटना और भविष्य में ऐसी घटनाएँ ना हों उसके लिए दिल्ली के मुख्य सचिव को सुझाव भेजे हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1. आरोपी अफ़सर को Terminate किया जाए, महज़ suspension काफ़ी नहीं
2. सभी ऐसे… pic.twitter.com/zk4u5NmxxU
">हमारी इनक्वायरी में पाया गया कि बलात्कार आरोपी WCD ऑफिसर के ख़िलाफ़ पहले से तीन मामले हाई कोर्ट में चल रहे है। इस घटना और भविष्य में ऐसी घटनाएँ ना हों उसके लिए दिल्ली के मुख्य सचिव को सुझाव भेजे हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 25, 2023
1. आरोपी अफ़सर को Terminate किया जाए, महज़ suspension काफ़ी नहीं
2. सभी ऐसे… pic.twitter.com/zk4u5NmxxUहमारी इनक्वायरी में पाया गया कि बलात्कार आरोपी WCD ऑफिसर के ख़िलाफ़ पहले से तीन मामले हाई कोर्ट में चल रहे है। इस घटना और भविष्य में ऐसी घटनाएँ ना हों उसके लिए दिल्ली के मुख्य सचिव को सुझाव भेजे हैं।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 25, 2023
1. आरोपी अफ़सर को Terminate किया जाए, महज़ suspension काफ़ी नहीं
2. सभी ऐसे… pic.twitter.com/zk4u5NmxxU
डीसीडब्ल्यू ने मुख्य सचिव को दिए सुझाव
- आरोपी अफसर को टर्मिनेट किया जाए, महज सस्पेंशन काफी नहीं
- सभी ऐसे अफसर जिनपे महिलाओं और बच्चों के ख़िलाफ अपराध दर्ज है, उनका डेटाबेस बने और सरकार उसे मॉनिटर करें, दागी अफसरों को WCD जैसे संवेदनशील विभागों में पोस्टिंग ना मिले.
- ICC नई बनाई जाए जिसमें जाने माने जेंडर एक्सपर्ट्स हों, अफसरों के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की कंप्लेंट की जाँच ICC करें.
यह है पूरा मामला: दिल्ली सरकार के अधिकारी पर दोस्त की नाबालिग बेटी से महीनों तक दुष्कर्म कर गर्भवती करने का आरोप लगा था. पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी अधिकारी और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया था. अब कोर्ट ने आरोपी ऑफिसर और उसकी पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के आदेश पर आरोपी अधिकारी को सस्पेंड किया गया था.
ये भी पढ़ें:
DCW की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल्ली में महिलाएं सबसे ज्यादा घरेलू हिंसा की शिकार