नई दिल्लीः मणिपुर में एक समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर हैंडिल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा- मणिपुर से बहुत ही ज्यादा खतरनाक वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर मैं पूरी रात सो नहीं पाई हूं. ये घटना ढाई महीने पहले की है और FIR दर्ज हुई, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुझे शर्म आ रही है कि केंद्र सरकार पिछले तीन महीने से चुप बैठी है और पीएम ने इस पर एक भी बयान नहीं दिया है.
DCW की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने जारी वीडियो में कहा कि वह आज ही सीएम और पीएम मोदी को एक पत्र लिखने जा रही हैं. इस पत्र में वह मणिपुर में हिंसा खत्म करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगी.
-
Writing letter today to PM & Manipur CM seeking-
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1. Urgent steps to curb violence in Manipur
2. Strongest action against men in the video who perpetrated attack on the girls
3. Manipur CM to allow my visit to meet the survivors, their families and other girls and women. Want to…
">Writing letter today to PM & Manipur CM seeking-
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 20, 2023
1. Urgent steps to curb violence in Manipur
2. Strongest action against men in the video who perpetrated attack on the girls
3. Manipur CM to allow my visit to meet the survivors, their families and other girls and women. Want to…Writing letter today to PM & Manipur CM seeking-
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 20, 2023
1. Urgent steps to curb violence in Manipur
2. Strongest action against men in the video who perpetrated attack on the girls
3. Manipur CM to allow my visit to meet the survivors, their families and other girls and women. Want to…
DCW की मुख्य मांगें
1. मणिपुर में हिंसा रोकने के लिए तत्काल कदम
2. वीडियो में लड़कियों पर हमला करने वाले पुरुषों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
3. मणिपुर के मुख्यमंत्री जीवित बचे लोगों, उनके परिवारों और अन्य लड़कियों और महिलाओं से मिलने के लिए मेरी यात्रा की अनुमति दें. महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों के संबंध में सरकार को एक तथ्यान्वेषी रिपोर्ट सौंपना चाहती हूं, ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके.
पीएम मोदी इंसानियत पर कलंकः आतिशी
दिल्ली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें इंसानियत पर कलंक कहा है. आतिशी ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'महिला सम्मान की बात तो सिर्फ लालकिले के भाषण के लिए सीमित थी. शायद इनमें इंसानियत ही नहीं है. अगर होती तो अब तक मणिपुर हिंसा पर कुछ तो कहते, कुछ तो करते. जो मणिपुर में बेटियों के साथ हुई हैवानियत और रोज हो रही हत्याओं पर एक्शन लेने के बजाय चुप है. वो इंसान नहीं, इंसानियत पर कलंक है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है.
-
महिला सम्मान की बात तो सिर्फ़ लाल क़िले के भाषण के लिए सीमित थी।
— Atishi (@AtishiAAP) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शायद इनमें इंसानियत ही नहीं है। अगर होती तो अब तक मणिपुर हिंसा पर कुछ तो कहते, कुछ तो करते।
जो मणिपुर में बेटियों के साथ हुई हैवानियत, और रोज़ हो रही हत्याओं पर एक्शन लेने के बजाय चुप है- वो इंसान नहीं, इंसानियत…
">महिला सम्मान की बात तो सिर्फ़ लाल क़िले के भाषण के लिए सीमित थी।
— Atishi (@AtishiAAP) July 20, 2023
शायद इनमें इंसानियत ही नहीं है। अगर होती तो अब तक मणिपुर हिंसा पर कुछ तो कहते, कुछ तो करते।
जो मणिपुर में बेटियों के साथ हुई हैवानियत, और रोज़ हो रही हत्याओं पर एक्शन लेने के बजाय चुप है- वो इंसान नहीं, इंसानियत…महिला सम्मान की बात तो सिर्फ़ लाल क़िले के भाषण के लिए सीमित थी।
— Atishi (@AtishiAAP) July 20, 2023
शायद इनमें इंसानियत ही नहीं है। अगर होती तो अब तक मणिपुर हिंसा पर कुछ तो कहते, कुछ तो करते।
जो मणिपुर में बेटियों के साथ हुई हैवानियत, और रोज़ हो रही हत्याओं पर एक्शन लेने के बजाय चुप है- वो इंसान नहीं, इंसानियत…
ये भी पढ़ेंः मणिपुर में भीड़ ने महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया, वीडियो वायरल, तनाव
न्याय के कटघरे में होंगे अपराधी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर लिखा है कि 'मणिपुर से आया दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है. सीएम एन बीरेन सिंह जी से बात हुई है, जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर प्रयास किये जा रहे हैं.
-
The horrific video of sexual assault of 2 women emanating from Manipur is condemnable and downright inhuman. Spoke to CM @NBirenSingh ji who has informed me that investigation is currently underway & assured that no effort will be spared to bring perpetrators to justice.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The horrific video of sexual assault of 2 women emanating from Manipur is condemnable and downright inhuman. Spoke to CM @NBirenSingh ji who has informed me that investigation is currently underway & assured that no effort will be spared to bring perpetrators to justice.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 19, 2023The horrific video of sexual assault of 2 women emanating from Manipur is condemnable and downright inhuman. Spoke to CM @NBirenSingh ji who has informed me that investigation is currently underway & assured that no effort will be spared to bring perpetrators to justice.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) July 19, 2023
संजय सिंह ने मांगा सीएम का इस्तीफाः आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी घटना पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर की तस्वीरें मन को विचलित करने वाली है. आखिर एक देश का शासक इतना क्रूर और संवेदनहीन कैसे हो सकता है? मोदी जी नींद से कब जागेंगे? सदन में सरकार मणिपुर पर जवाब दे. मैंने 267 का नोटिस दिया है. CM का तुरंत इस्तीफा लेकर सरकार को बर्खास्त करें. इसके अलावा उन्होंने राजयसभा के सभापति को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में उन्होंने मणिपुर हिंसा से जुड़े अति गंभीर विषय पर सदन में चर्चा करने कि मांग की है.
उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है. मणिपुर जो करीब दो महीनों से जल रहा है. लगातार हिंसा के कारण मणिपुर एवं मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है. हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोग की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए है एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है. इसके अतिरिक्त हिंसाग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है. बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाकर उनके साथ गैंगरेप किया गया. महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.
ये भी पढ़ेंः Monsoon Session Live: मणिपुर घटना पर पीएम मोदी बोले- मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा