नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर एक 22 वर्षीय लड़की को रेस्क्यू करवाया है, जिसे उसके परिवार ने दिल्ली में उसके पति के घर से अपहरण कर लिया था. जून 2023 में आयोग की सदस्य फिरदौस खान को एक लड़की की शिकायत मिली, जिसमें बताया गया कि वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रहती है और उसने अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध मई 2023 में अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी कर ली. उसने बताया कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है, इसलिए वह भागकर दिल्ली आ गई और अपने पति के साथ वहीं रहने लगी.
स्वाति मालीवाल ने तुरंत दिल्ली पुलिस को जानकारी दीः आयोग ने तुरंत दिल्ली पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराने में लड़की और उसके पति की सहायता की. हालांकि, लड़की ने उस समय अपने परिवार वालों के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया था. आयोग को शुक्रवार को 181 महिला हेल्पलाइन पर लड़की के पति ने कॉल किया. उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार के कुछ पुरुष सदस्यों ने दिल्ली स्थित उनके घर आकर उसके साथ मारपीट की और उसे वहां से अगवा कर लिया है. इस मामले पर आयोग की सदस्य फिरदौस खान ने अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से चर्चा की, जिन्होंने तुरंत एक टीम बनाई और उन्हें दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय करने के लिए कहा.
लड़की की हो रही काउंसलिंगः आयोग सदस्य फिरदौस खान ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश दोनों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी बात की. हर्ष विहार थाने में आईपीसी की धारा 365/323/34 के तहत तुरंत एफआईआर दर्ज की गई और दिल्ली पुलिस की एक टीम को लड़की के माता-पिता के निवास पर उत्तर प्रदेश भेजा गया. यूपी पुलिस भी लड़की के माता-पिता के घर पहुंची. पुलिस की कार्रवाई और बढ़ते दबाव को देखते हुए लड़की के परिजन उसे रात में ही थाना गजरौला, उत्तर प्रदेश में छोड़ गए. लड़की को दिल्ली लाया गया और आयोग की मौजूदगी में उसकी मेडिको लीगल जांच कराई गई. आयोग लड़की की काउंसलिंग कर रहा है और उसे कानूनी सहायता प्रदान कर रहा है.
स्वाति मालीवाल ने कहा- हमें हमारी 181 हेल्पलाइन पर एक 22 वर्षीय लड़की के उसके ही परिवार द्वारा अपहरण के संबंध में एक कॉल मिली. हमारी टीम ने तेजी से कार्रवाई की और दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से कुछ ही घंटों में लड़की को बचा लिया गया और दिल्ली लाया गया. मैं यह सोचकर कांप उठती हूं कि अगर समय पर मदद उस तक नहीं पहुंची होती तो उसके साथ क्या होता. हम लड़की को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे. परिवार के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि वे भविष्य में लड़की को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत न कर सकें.
ये भी पढे़ंः
- Manipur Case: स्वाति मालीवाल ने PM और CM को लिखी चिट्ठी, कहा- वीडियो देखने के बाद पूरी रात सो नहीं पाई
- बुजुर्ग महिला की हत्या पर भड़की स्वाति मालीवाल, कहा- रेप कैपिटल के साथ मर्डर कैपिटल भी बन गई दिल्ली
- DCW Chief Swati Maliwal: गर्ल्स PG के बाहर अश्लील हरकत करने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR