नई दिल्ली: दिल्ली बाल संरक्षण एवं अधिकार आयोग ने कोरोना महामारी को लेकर दिव्यांग बच्चों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि मौजूदा हालात में हर कोई परेशान है. ऐसे में चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड बच्चे इससे खासा प्रभावित हुए हैं. उन्हें कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. कोरोना काल में कई जगहों पर हुई बैरिकेडिंग के चलते उन्हें काफी परेशानी हुई है. इसीलिए चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड बच्चों की मदद से जुड़े सभी एनजीओ संस्थाओं आदि को एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे उनकी परेशानियों को लेकर काम किया जा सके.
डीसीपीसीआर की मेंबर समराह ने बताया कि मौजूदा हालात में हम देख रहे हैं कई रास्तों पर बैरिकेडिंग की हुई है. हालांकि लॉकडाउन के बाद अनलॉक में कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन कोरोना के चलते काफी चीजों में बदलाव हुआ है. इसलिए रास्तों पर लगी बैरिकेडिंग के चलते चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड बच्चों को आने जाने में दिक्कत हो रही है. इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि आप किसी ऐसे बच्चे या इंसान की मदद करते हैं तो उसके हाथ को ना पकड़े बल्कि उसकी बाजू को पकड़ कर उसकी मदद करें.
मदद पहुंचाई जाए
एडवाइजरी में कहा गया है कि चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूशन अपने पास किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बड़ी मात्रा में जरूरी सामान को पहले ही जोड़ कर रखें. जिसमें खाना, साफ सफाई का सामान, दवाइयां और बाकी अन्य जरूरत का सामान शामिल है. इसके साथ ही कहा गया है कि इस आपात स्थिति में यदि कोई स्पेशल चाइल्ड इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है तो उस तक मदद पहुंचाई जाए.