नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली बोर्ड स्कूल एजुकेशन (DBSE) ने सोमवार को पहली बार 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया है. इस बोर्ड से परीक्षा दे चुके छात्र edudel.nic.in वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. जिसके बाद वह अपना परिणाम देख सकते हैं.
डीबीएसई की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 10वीं क्लास में परीक्षा के लिए 1594 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें लड़कियां 751 और लड़के 843 थे. इसमें 1582 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इसमें 1574 छात्र पास हुए और बाकी फेल हुए हैं. इसी प्रकार, बारहवीं क्लास में 674 छात्रों ने पंजीकरण कराया. जिसमें लड़कियों की संख्या 277 और लड़कों की संख्या 397 रहीं हैं. 667 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 662 छात्र पास हुए बाकी फेल हो गए हैं.
-
एक नए प्रयोग के साथ दिल्ली सरकार ने अपने School of Specialised Excellence में DBSE के तहत पढ़ाई शुरू कराई, दुनिया के नामी IB बोर्ड के साथ मिलकर उनका सिलेबस तैयार कराया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड के ये बेहतरीन नतीजे ये साबित करते हैं कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। सभी… https://t.co/1nicy68Mna
">एक नए प्रयोग के साथ दिल्ली सरकार ने अपने School of Specialised Excellence में DBSE के तहत पढ़ाई शुरू कराई, दुनिया के नामी IB बोर्ड के साथ मिलकर उनका सिलेबस तैयार कराया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 15, 2023
आज दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड के ये बेहतरीन नतीजे ये साबित करते हैं कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। सभी… https://t.co/1nicy68Mnaएक नए प्रयोग के साथ दिल्ली सरकार ने अपने School of Specialised Excellence में DBSE के तहत पढ़ाई शुरू कराई, दुनिया के नामी IB बोर्ड के साथ मिलकर उनका सिलेबस तैयार कराया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 15, 2023
आज दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड के ये बेहतरीन नतीजे ये साबित करते हैं कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। सभी… https://t.co/1nicy68Mna
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि आज का दिन देश की शिक्षा व्यवस्था के लिए बहुत बड़ा दिन है. हमने पहली बार दिल्ली बोर्ड स्कूल एजुकेशन (dbse) का दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी किया है. डीबीएसइ बोर्ड से अभी तक दिल्ली में सिर्फ 20 स्कूल को जोड़ा गया है. हमारा अगला टारगेट है कि हम अगले साल तक 50 और स्कूल को जोड़ें. जिससे अधिक से अधिक छात्र इस बोर्ड से पढ़ाई कर सकेंगे. इसके लिए हम प्राइवेट स्कूलों से भी संपर्क करेंगे.
ये भी पढ़ें : CUET-UG: स्नातक में चाहिए दाखिला, बारहवीं के अंक भूल जाओ, 21 से इस परीक्षा में होना होगा शामिल
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ही सीबीएसई ने दसवीं बारहवीं का बोर्ड परिणाम घोषित किया. इस परिणाम में भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दसवीं और बारहवीं क्लास में परिणाम देश के सभी सरकारी स्कूलों से बेहतर रहा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में जहां 87 फीसरी परिणाम रहा. वहीं सरकारी स्कूलों का परिणाम 95 फीसदी से अधिक रहा.