शनिवार रात छात्राएं कर्फ्यू टाइमिंग तोड़ते हुए हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन करने लगीं. छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल वार्डन छात्राओं को परेशान कर रही हैं और उन पर गैर-जरूरी तौर पर निगरानी रख रही हैं. छात्राओं का कहना है कि वार्डन उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स की निगरानी करती हैं और उसकी शिकायत उनके माता-पिता से करती हैं. यहां तक कि कई छात्राओं को होस्टल से निकाले जाने का नोटिस दे दिया गया है.
वार्डन का घेराव और नारेबाजी
छात्राओं की शिकायत की बात की जाए तो हॉस्टल की फीस से लेकर, जबरन छात्राओं को हॉस्टल से निकाला जाना, सुविधाओं की कमी है. इन्हीं सब बातों को लेकर छात्राओं ने शनिवार रात को वार्डन का घेराव किया और नारेबाजी की.