ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण दरियागंज ऑटोमोबाइल मार्केट बंद, व्यापारियों को हो रहा नुकसान - दिल्ली लॉकडाउन समाचार

लॉकडाउन के कारण दिल्ली दरियागंज स्थित ऑटोमोबाइल मार्केट भी पूरी तरह से बंद है. आम दिनों में पूरे बाजार में चहल पहल रहती थी, लेकिन अब दुकानें बंद होने कारण व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

daryaganj automobile market closed due to lockdown
लॉकडाउन के कारण दरियागंज ऑटोमोबाइल मार्केट बंद
author img

By

Published : May 6, 2021, 2:33 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दरियागंज का प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल मार्केट भी पूरी तरह से बंद है. जिससे व्यापारियों को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. आम दिनों में पूरे बाजार में चहल पहल रहती थी, लेकिन अभी के समय मार्केट की दुकानें बंद है और सड़कें वीरान.

लॉकडाउन के कारण दरियागंज ऑटोमोबाइल मार्केट बंद

दूसरे राज्यों से भी आते थे लोग

दरियागंज स्थित ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉक डाउन से पहले सिर्फ दिल्ली से ही नहीं बल्कि, दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों से भी लोग खरीदारी करने आते थे, लेकिन लॉकडाउन लगाए जाने के बाद मार्केट पूरी तरह से बंद है. दुकानों के शटर गिरे पड़े हैं और सड़के सुनसान है. ऑटोमोबाइल मार्केट के व्यापारियों के अनुसार लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन का भय: धंधा है मंदा, फिर से पुराने जैसे हालात, अब कहां फैलाएं हाथ..!

व्यापारियों ने कहा कि पहले लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे हमारी जिंदगी पटरी पर आ रही थी, लेकिन अब दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिससे हम दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव तो जरूरी है, लेकिन सरकार को हमारे बारे में भी सोचना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन का असरः नर्सरी में फूलों के खिले पौधे तो हैं, पर खरीददार नहीं

सैकड़ों लोग हुए बेरोजगार

गौरतलब है कि दरियागंज ऑटोमोबाइल मार्केट में ऑटोमोबाइल के 25 से भी ज्यादा दुकानें हैं, जिसमें 100 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. लेकिन अभी के समय सभी दुकानें बंद हैं, जिसके कारण 100 से भी ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं. क्योंकि दुकानें बंद है और दुकान मालिक के पास आमदनी का कोई और जरिया नहीं है. इसके साथ ही ऑटोमोबाइल मार्केट के बाहर सड़क पर गाड़ियों की रिपेयरिंग करने वाली दुकानें भी बंद है, जिससे लोगों के रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ा है.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दरियागंज का प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल मार्केट भी पूरी तरह से बंद है. जिससे व्यापारियों को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. आम दिनों में पूरे बाजार में चहल पहल रहती थी, लेकिन अभी के समय मार्केट की दुकानें बंद है और सड़कें वीरान.

लॉकडाउन के कारण दरियागंज ऑटोमोबाइल मार्केट बंद

दूसरे राज्यों से भी आते थे लोग

दरियागंज स्थित ऑटोमोबाइल मार्केट में लॉक डाउन से पहले सिर्फ दिल्ली से ही नहीं बल्कि, दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों से भी लोग खरीदारी करने आते थे, लेकिन लॉकडाउन लगाए जाने के बाद मार्केट पूरी तरह से बंद है. दुकानों के शटर गिरे पड़े हैं और सड़के सुनसान है. ऑटोमोबाइल मार्केट के व्यापारियों के अनुसार लॉकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गई है.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन का भय: धंधा है मंदा, फिर से पुराने जैसे हालात, अब कहां फैलाएं हाथ..!

व्यापारियों ने कहा कि पहले लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे हमारी जिंदगी पटरी पर आ रही थी, लेकिन अब दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिससे हम दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव तो जरूरी है, लेकिन सरकार को हमारे बारे में भी सोचना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन का असरः नर्सरी में फूलों के खिले पौधे तो हैं, पर खरीददार नहीं

सैकड़ों लोग हुए बेरोजगार

गौरतलब है कि दरियागंज ऑटोमोबाइल मार्केट में ऑटोमोबाइल के 25 से भी ज्यादा दुकानें हैं, जिसमें 100 से भी ज्यादा लोग काम करते हैं. लेकिन अभी के समय सभी दुकानें बंद हैं, जिसके कारण 100 से भी ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए हैं. क्योंकि दुकानें बंद है और दुकान मालिक के पास आमदनी का कोई और जरिया नहीं है. इसके साथ ही ऑटोमोबाइल मार्केट के बाहर सड़क पर गाड़ियों की रिपेयरिंग करने वाली दुकानें भी बंद है, जिससे लोगों के रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.