नई दिल्ली: नेशनल म्यूजियम में गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी के मौके पर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी भी पहुंचे थे. यहां दर्शाई गई सभी वस्तुएं गुरु नानक देव जी के जीवन से जुड़ी थी और उनके विचारों को प्रस्तुत कर रही थी. इस दौरान मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने कहा कि देशभर में इन दिनों चल रहे तनाव और अराजकता की स्थिति में जरूरत है एक ऐसे मार्गदर्शन की, जिससे लोग प्रेम और सौहार्द से रह सकें.
उन्होंने कहा कि आज के समय में देश में धर्म के नाम पर जो अराजकता फैली है उसमें जरूरी है कि गुरु नानक देव जी की सीख अपनाई जाए जो सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाती है और बताती है कि हम सबसे पहले इंसान हैं और बाकी धर्म या जाति सब बाद में आते हैं.
गुरुनानक जी की सीख है प्रेरणा
आज की युवा पीढ़ी को देश का भविष्य कहा जाता है, लेकिन ये युवा पीढ़ी आपसी असहमति और विभिन्न दृष्टिकोणों के चलते एकजुट होने के बजाय विभाजित हो रही है. ऐसे में देश किस ओर जा रहा है ये चिंता का विषय बनता जा रहा है. वहीं इस स्थिति पर अपनी राय देते हुए मशहूर पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने कहा-
समाज में जो स्थिति बिगड़ती जा रही है इसको देखते हुए जरूरी है कि गुरु नानक देव जी की सीख को जीवन में उतारा जाए. गुरु नानक देव जी ने हमेशा यही सिखाया है कि हम सबसे पहले इंसान हैं, उसके बाद हिंदू या मुस्लिम. इसीलिए जो हमारा पहला धर्म है वो इंसानियत का है. आज हर कोई स्वार्थी होकर केवल अपने लिए सोचता है, लेकिन अब हमें गुरु नानक देव जी की सीख अपनानी चाहिए, जो कहते हैं कि खुद से पहले दूसरे का हित सोचो.
धर्म के नाम पर दो समुदायों की लड़ाई से देश और समाज पतन की ओर ही जाते हैं. दलेर कहते हैं कि सिख धर्म में आज भी बिना किसी जात-पात या धर्म का भेद किए मानवता की सेवा की जाती है, जिसकी इस समाज में बहुत आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि आपस में धर्म के नाम पर लड़ने के बजाय यदि हर कोई पर्यावरण संरक्षण की ओर ध्यान दे तो केवल देश ही नहीं बल्कि इस पृथ्वी को भी सुंदर बनाया जा सकता है.