ETV Bharat / state

Cyber Crime: घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने शख्स से उड़ाए 14 लाख रुपए - घर बैठे कमाई का झांसा देकर 14 लाख की ठगी

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर निवासी विजय झा साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. ठगों ने उनसे 14 लाख रुपए की ठगी कर ली. दरअसल, उन्हें एक लिंक क्लिक करने को कहा गया. इसके बाद विजय ने लिंक को क्लिक किया और उनके 14 लाख रुपये कट गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 3:19 PM IST

नई दिल्ली: घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दिल्ली के एक युवक से करीब 14 लाख रुपए ठग लिए. शुरू में पीड़ित को काम के नाम पर ऑनलाइन टास्क क्लियर करने के लिए दिए जाते थे. बाद में उससे कहा गया कि वह प्रीपेड टास्क लेंगे तो इनकम होगी. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से धीरे-धीरे कर 14 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. उसके बाद जब वह अपने पैसे वापस मांगने लगा तो आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद हो गए. पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर के सुल्तानपुर निवासी विजय झा को एक दिन मोबाइल पर कॉल आया कि वह रोजाना घर से ऑनलाइन काम करके अच्छी इनकम कर सकते हैं. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें कई टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिंक भेजे. उस लिंक पर क्लिक करके विजय झा ग्रुपों से जुड़ गए. फिर उन्हें ऑनलाइन टास्क दिए जाने लगे. कुछ दिन काम करने के बाद उन्हें बताया गया कि उनके क्रेडिट अकाउंट में काफी पैसे जमा हो गए हैं. पैसों को लेने के लिए उन्हें दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट ओपन करना होगा.

विजय झा ने टेलीग्राम पर दिए गए लिंक को क्लिक करके उसमें अपनी अकाउंट की डिटेल डाली. इसके बाद उनके अकाउंट से 14 लाख रुपए कट गए. विजय ने आरोपियों को कॉल किया तो बताया कि उनके पैसे जल्द उनके अकाउंट में वापस आ जाएंगे. साथ ही उनकी इनकम भी उनके अकाउंट में भेजना जाएगी, लेकिन कई दिनों तक उनके पैसे अकाउंट में नहीं भेजे गए. उन्होंने आरोपियों को कॉल किया तो उनकी कॉल भी नहीं लग रही थी. आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए थे. इसके बाद उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना पुलिस में एफआइआर दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने दिल्ली के एक युवक से करीब 14 लाख रुपए ठग लिए. शुरू में पीड़ित को काम के नाम पर ऑनलाइन टास्क क्लियर करने के लिए दिए जाते थे. बाद में उससे कहा गया कि वह प्रीपेड टास्क लेंगे तो इनकम होगी. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से धीरे-धीरे कर 14 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए. उसके बाद जब वह अपने पैसे वापस मांगने लगा तो आरोपियों के मोबाइल नंबर बंद हो गए. पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर के सुल्तानपुर निवासी विजय झा को एक दिन मोबाइल पर कॉल आया कि वह रोजाना घर से ऑनलाइन काम करके अच्छी इनकम कर सकते हैं. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें कई टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिंक भेजे. उस लिंक पर क्लिक करके विजय झा ग्रुपों से जुड़ गए. फिर उन्हें ऑनलाइन टास्क दिए जाने लगे. कुछ दिन काम करने के बाद उन्हें बताया गया कि उनके क्रेडिट अकाउंट में काफी पैसे जमा हो गए हैं. पैसों को लेने के लिए उन्हें दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट ओपन करना होगा.

विजय झा ने टेलीग्राम पर दिए गए लिंक को क्लिक करके उसमें अपनी अकाउंट की डिटेल डाली. इसके बाद उनके अकाउंट से 14 लाख रुपए कट गए. विजय ने आरोपियों को कॉल किया तो बताया कि उनके पैसे जल्द उनके अकाउंट में वापस आ जाएंगे. साथ ही उनकी इनकम भी उनके अकाउंट में भेजना जाएगी, लेकिन कई दिनों तक उनके पैसे अकाउंट में नहीं भेजे गए. उन्होंने आरोपियों को कॉल किया तो उनकी कॉल भी नहीं लग रही थी. आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए थे. इसके बाद उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाना पुलिस में एफआइआर दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः

नोएडा में अलग-अलग मामलों में साइबर ठगों ने लगाया 14 लाख का चूना

Delhi government: सरकारी स्कूलों के छात्रों को दिया जाएगा साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग ने दी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.