नई दिल्ली/नोएडा: घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर लाखों कमाने के चक्कर में महिला ने 69 लाख रुपए गंवा दिए. यूट्यूब के लिंक को लाइक करने का टास्क देकर ठगों ने महिला के साथ ठगी की. इससे पहले महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में भी जोड़ा गया. रकम निवेश करने का दबाव बनाने पर महिला को ठगी की जानकारी हुई. साइबर क्राइम थाने की टीम ने ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शिकायत में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गीतांजलि शर्मा ने बताया कि बीते दिनों उनके वाट्सएप पर एक मैसेज आया था. मैसेज में पार्ट टाइम जॉब के लिए ऑफर था. इसमें घर बैठे नौकरी कर लाखों रुपए कमाने की बात कही गई. मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल की तो उसे यूट्यूब पर लिंक लाइक करने का काम दिया गया. काम के लिए महिला को मोटा कमीशन देने की बात कही गई.
फर्जी वेबसाइट के जरिए ठगी: शिकायत में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गीतांजलि शर्मा ने बताया टेलीग्राम आइडी पर जोड़ने के बाद ठगों ने टास्क के तहत पेड टॉस्क पूरा करने के लिए कहा गया. कॉल पर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को पब्लिक्स कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताया. गीतांजलि ने बताया कि उन्होंने पेड टास्क करना शुरू कर दिया. उसके बाद आरोपी ने विश्वास दिलाया कि सबकुछ नियमानुसार है. महिला से कई बार में धनराशि मांगी गई. आरोपियों ने 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पीड़िता से धोखाधड़ी कर 69 लाख रुपए जमा करा लिए. जब गीतांजलि ने उस धनराशि को वापस करने के लिए कहा तो साइबर ठग ने बताया कि निर्देशों का सही से पालन न करने पर उनका खाता फ्रीज हो गया है.
नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की आशंका: पीड़िता ने बताया कि ठगों ने एक फर्जी वेबसाइट बना रखी थी, जिस पर वर्चुअली धनराशि दिखाई देती थी. साइबर क्राइम थाने की प्रभारी रीता यादव ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की आशंका जताई जा रही है. उन्होंने लोगों से ऐसे लुभावने झांसे से दूर रहने और ठगों की बातों में न आने की सलाह भी दी है.
ये भी पढ़ें: फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर लोगों को विदेश भेजने के मामले में एजेंट सहित दो लोग गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: नोएडा: बढ़ते साइबर अपराध पर कैसे लगाएं लगाम, ज्वाइंट सीपी ने पुलिसकर्मियों को किया जागरूक