नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर साइबर अपराध करने वालों ने अलग-अलग तरीके से करीब 5 लोगों को अपना शिकार बनाया. इसके संबंध में पीड़ित द्वारा संबंधित थानों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. साइबर ठगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि घटना संज्ञान में है. साइबर सेल के साथ सर्विलांस की भी टीम इन मामलों में लगी हुई है. अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के माध्यमिक आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा.
पहला मामला: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 29 लाख 59 हजार ठगी. दरअसल, नोएडा के सेक्टर- 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया. घर बैठे पार्ट टाइम जॉब कर मोटी रकम कमाने का प्रलोभन देकर 29 लाख 59 हजार रुपए ठगी कर लिया.
दूसरा मामला: इन्वेस्ट कराने के नाम पर 8 लाख 50 हजार की ठगी. दरअसल, नोएडा के सेक्टर-2 में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने अपने यहां पैसे इन्वेस्ट करवा कर मोटी कमाई कराने का प्रलोभन दिया. इस दौरान साइबर ठगों ने 8 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली.
तीसरा मामला: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ 56 लाख की ठगी. थाना साइबर क्राइम में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसमें उन्होंने बताया कि एक कंपनी के लोगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उनसे संपर्क किया और 1.56 करोड़ रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली.
चौथा मामला: स्टॉक मार्केट में निवेश कराने के नाम पर 15 लाख की ठगी. दरअसल, नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 134 स्थित जेपी क्लासिक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपने जाल में फंसा लिया. जालसाजों ने स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करवाकर मोटी रकम कमाने का लोभ देकर करीब 15 लाख रुपए की ठगी कर ली.
5वां मामला: किराए का मकान लेने के नाम पर ठगी. थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर -27 में रहने वाले एक युवक से अज्ञात साइबर ठगों ने मकान का किराया देने के नाम पर 35 हजार रुपये की ठगी कर ली.
ये भी पढ़ें: Live In Partner Murder Case: जेल से निकला तो शादी का दबाव बना रही थी, बॉयफ्रेंड ने गला दबाकर मार डाला, पढ़ें