नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर ठगी करने वालों ने तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिनसे लाखों रुपये ठग लिए गए हैं. दो मामले नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के हैं, जहां बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर साइबर ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, तीसरा मामला थाना सेक्टर-113 का है, जहां साइबर ठगों ने रिवार्ड प्वाइंट का नकद भुगतान कराने के नाम पर ठगी की.
नोएडा सेक्टर-21 में रहने वाली रूपा राय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात ठगों ने उन्हें मैसेज करके कहा कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है. आज मंगलवार शाम को उनका कनेक्शन कट जाएगा. ठगों ने उनसे एक ऐप डाउनलोड करवाया. जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया उनके खाते से 2,57,000 रुपये कट गए. वहीं, दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के सेक्टर-25 में रहने वाले अमरजीत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात ठगों ने उन्हें मैसेज किया और कहा कि उनका बिजली बिल जमा नहीं हुआ है. आज रात तक उनका कनेक्शन कट जाएगा. पीड़ित ने ठगों की बात पर विश्वास करके उनके द्वारा बताए गए एक ऐप को डाउनलोड किया. उन्होंने जैसे ही ऐप डाउनलोड किया उनके खाते से भी 50 हजार रुपए निकल गए.
ये भी पढ़ें : संजय सिंह बोले, PM Modi को दिखानी ही होगी अपनी डिग्री, गलत जानकारी देंगे तो रद हो जाएगी सदस्यता
वहीं, तीसरे मामले में थाना सेक्टर- 113 के सेक्टर-73 निवासी नरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अज्ञात लड़की ने उन्हें फोन किया और रिवार्ड प्वाइंट को नकद में भुगतान करने के नाम पर उनसे कार्ड की डिटेल, फोन नंबर आदि भरवा लिया. धोखाधड़ी करके तीन बार में उनके खाते से करीब 60 हजार रुपये निकाल लिए गए.
नोएडा एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साइबर टीम के साथ ही थाना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सहित अन्य संसाधनों के माध्यम से आरोपियों की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Sachin Pilot Protest : 5 घंटे बाद पायलट का मौन अनशन खत्म, बोले- करप्शन पर लड़ाई जारी रहेगी...अब दिल्ली रवाना