नोएडा: नोएडा के फेस -1 से साइबर ठगी के तीन नए मामले सामने आए हैं. ठगों ने नए-नए तरिके से तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है. उनके बैंक खाते से लाखों रुपए की ठगी कर ली. नोएडा के फेस -1 के थाना प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि हरौला गांव में रहने वाले लखन अवाना के पुत्र जसवीर सिंह ने ठगी और धोखाधड़ी का माला दर्ज कराया है.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपने झांसे में लेकर पीड़ित से 33 हजार 600 रुपये की ठगी कर ली. साथ ही उन्होंने यह भी बताया की सेक्टर-10 के निवासी चंद्रपाल सिंह ने भी थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है. जिनसे बदमाशों ने डीबीएस बैंक के कर्मचारी बनकर कार्ड को शुरू करने की बात कही और ओटीपी भेजने को कहा. जैसे ही पीड़ित ने ओटीपी बताया उसके खाते से 2 लाख 92 हजार रुपया उड़ गए. वहीं सेक्टर 14 के बी -ब्लॉक में रहने वाले आरके उपाध्याय ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 7 अगस्त की रात उन्हे एक फोन आया. दोस्त बनकर आरोपियों ने 20 हजार रुपए की मांग की यूपीआई और कार्ड की डिटेल लेकर उनके खाते से 1 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रही है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है
साइबर ठगी के शिकार हो जाएं तो क्या करें?
आप साइबर क्राइम का शिकार न हों, इसके लिए बहुत सावधानी की जरूरत है. लेकिन फिर भी अगर आप कभी साइबर के शिकार हो जाएं तो सबसे पहले क्या करना चाहिए. आइए जानते हैं
- साइबर ठगी होने की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें.
- साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर कंप्लेंट करें.
- बिना देर किए नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी शिकायत दर्ज कराएं.