नई दिल्ली: तकनीक और समन्वय का अनूठा प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने मुंबई में बैठे एक व्यक्ति की जान बचाने में सफलता हासिल की है. साइबर क्राइम यूनिट के डीसीपी अनेश राय को आयरलैंड में स्थित फेसबुक की ऑफिस से एक कॉल मिला कि दिल्ली में एक व्यक्ति आत्महत्या की कोशिश कर रहा है.
यह है पूरा मामला
साइबर क्राइम यूनिट के डीसीपी अनेश राय ने बताया कि उन्हें आयरलैंड के नंबर से एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को फेसबुक का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके सिस्टम ने आत्महत्या से संबंधित सूचना की पुष्टि की है और उस व्यक्ति का लोकेशन दिल्ली दिखा रहा है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ने जब अपना मेल चेक किया तो सुमिता दास (बदला हुआ नाम) और फेसबुक के साथ उनका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर शो कर रहा था. डीसीपी ने बताया कि उस नंबर पर कॉल करने से महिला घबरा सकती थी. इसलिए उस महिला का एड्रेस निकाला गया. जिसके बाद महिला का लोकेशन पूर्वी दिल्ली के मंडावली में पाया गया. उसके तुरंत बाद पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह को इस पूरे मामले से अवगत कराया गया.
मुंबई तक पहुंचा मामला
साइबर क्राइम यूनिट के डीसीपी अनेश राय ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह के निर्देश पर लोकल पुलिस तुरंत बताए गए पते पर पहुंची. जहां महिला सही सलामत थी. महिला ने स्थानीय पुलिस को बताया कि फेसबुक को दिया गया फोन नंबर उसका है लेकिन फेसबुक अकाउंट उसका पति राजेश (बदला हुआ नाम) इस्तेमाल करता है, जो मुंबई में है. महिला ने बताया कि 14 दिन पूर्व उसका पति से झगड़ा हो गया था और वह अभी एक ढाबे में काम करती है.
मुम्बई साइबर यूनिट की ली मदद
महिला ने अपने पति का नंबर भी पुलिस को दिया लेकिन उसे अपने पति के एड्रेस की जानकारी नहीं थी. इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने साइबर क्राइम यूनिट को दी. जिसके बाद डीसीपी अनेश राय ने पूरे मामले को मुम्बई साइबर यूनिट के डीसीपी बाल सिंह राजपूत और रश्मि करंदीकर से साझा की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉ रश्मि ने राजेश से बातचीत की और उसे समझाया. इसी बीच मुम्बई की भयंदर क्षेत्र की पुलिस टीम राजेश का पता लगाते हुए उसके घर पहुंची और पूरी स्थिति को नियंत्रण में किया.
समन्वय से बची जान
साइबर क्राइम यूनिट के डीसीपी अनेश राय ने बताया कि तकनीकी और आपसी समन्वय के प्रयोग से मुंबई में बैठे व्यक्ति की जान बच सकी है.इसके के लिए फेसबुक अधिकारी का शुक्रिया अदा करना चाहिए जिसमें पूरे मामले की सूचना हमें दी.