ETV Bharat / state

दिल्ली में इन इलाकों के लोग बन रहे अधिक साइबर अपराध के शिकार

दिल्ली सहित देशभर में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ी हैं. दरअसल, इंटरनेट के जरिए ऐसे कई मैसेज आते हैं, जो एटीएम, बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं और ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस के इंटीग्रेटेड कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम (आईसीएमएस) में महज नवंबर माह में 1344 साइबर अपराध की शिकायतें मिली हैं.

cyber crime cases increasing in delhi
दिल्ली साइबर क्राइम
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 4:50 PM IST

दिल्लीः दिल्ली में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के इंटीग्रेटेड कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम (आइसीएमएस) में महज नवंबर माह में 1344 साइबर अपराध की शिकायतें मिली हैं. इनमें सबसे ज्यादा 87 शिकायतें उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव इलाके से आई है. वहीं दूसरे नंबर पर 38 शिकायतें डाबड़ी से मिली हैं.

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव में सबजसे ज्यादा मामले

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा बीते नवंबर माह में आइसीएमएस लॉन्च किया गया था. इस पर हजारों की संख्या में शिकायतें आनी लगी है. खास बात यह है कि इन शिकायतों से यह भी पता चलता है कि किस क्षेत्र में कैसे अपराध हो रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ऐसे क्षेत्र चिह्नित होने के बाद पुलिस वहां होने वाले अपराध को लेकर ही रणनीति तैयार करेगी. इससे पुलिस को काफी मदद मिलेगी एवं ऐसे अपराधों पर लगाम लगाना आसान हो जाएगा.

cyber crime cases increasing in delhi
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव में सबजसे ज्यादा मामले

इन क्षेत्रों में अधिक साइबर अपराध के मामले

दिल्ली पुलिस को आइसीएमएस के माध्यम से अभी जो शिकायतें मिली हैं उनसे वह क्षेत्र चिह्नित हुए हैं, जहां अधिक साइबर अपराध हुए हैं. यह क्षेत्र मौर्या एन्क्लेव, डाबड़ी, शाहबाद डेरी, न्यू अशोक नगर, तिलक नगर, सुल्तानपुरी, अम्बेडकर नगर, फतेहपुर बेरी, हौज खास, ख्याला आदि है. दिल्ली पुलिस यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि इन अपराध की वजह क्या रही है. इन क्षेत्रों को ही आखिर क्यों निशाना बनाया गया. कहीं यहां रहने वाले लोगों के मोबाइल नंबर जालसाजों को दिए गए हैं.

cyber crime cases increasing in delhi
आइसीएमएस में आई शिकायतें

यहां मिली इतनी शिकायतें...

पुलिस स्टेशन साइबर अपराध की शिकायतें
मौर्य एनक्लेव 87
डाबड़ी 38
शाहबाद डेरी 34
न्यू अशोक नगर 29
तिलक नगर 27
सुल्तानपुरी 21
अंबेडकर नगर 21
फतेहपुर बेरी 21
हौज खास 20
ख्याला 20

दिल्लीः दिल्ली में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के इंटीग्रेटेड कंप्लेंट मैनेजमेंट सिस्टम (आइसीएमएस) में महज नवंबर माह में 1344 साइबर अपराध की शिकायतें मिली हैं. इनमें सबसे ज्यादा 87 शिकायतें उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव इलाके से आई है. वहीं दूसरे नंबर पर 38 शिकायतें डाबड़ी से मिली हैं.

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव में सबजसे ज्यादा मामले

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा बीते नवंबर माह में आइसीएमएस लॉन्च किया गया था. इस पर हजारों की संख्या में शिकायतें आनी लगी है. खास बात यह है कि इन शिकायतों से यह भी पता चलता है कि किस क्षेत्र में कैसे अपराध हो रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ऐसे क्षेत्र चिह्नित होने के बाद पुलिस वहां होने वाले अपराध को लेकर ही रणनीति तैयार करेगी. इससे पुलिस को काफी मदद मिलेगी एवं ऐसे अपराधों पर लगाम लगाना आसान हो जाएगा.

cyber crime cases increasing in delhi
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव में सबजसे ज्यादा मामले

इन क्षेत्रों में अधिक साइबर अपराध के मामले

दिल्ली पुलिस को आइसीएमएस के माध्यम से अभी जो शिकायतें मिली हैं उनसे वह क्षेत्र चिह्नित हुए हैं, जहां अधिक साइबर अपराध हुए हैं. यह क्षेत्र मौर्या एन्क्लेव, डाबड़ी, शाहबाद डेरी, न्यू अशोक नगर, तिलक नगर, सुल्तानपुरी, अम्बेडकर नगर, फतेहपुर बेरी, हौज खास, ख्याला आदि है. दिल्ली पुलिस यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि इन अपराध की वजह क्या रही है. इन क्षेत्रों को ही आखिर क्यों निशाना बनाया गया. कहीं यहां रहने वाले लोगों के मोबाइल नंबर जालसाजों को दिए गए हैं.

cyber crime cases increasing in delhi
आइसीएमएस में आई शिकायतें

यहां मिली इतनी शिकायतें...

पुलिस स्टेशन साइबर अपराध की शिकायतें
मौर्य एनक्लेव 87
डाबड़ी 38
शाहबाद डेरी 34
न्यू अशोक नगर 29
तिलक नगर 27
सुल्तानपुरी 21
अंबेडकर नगर 21
फतेहपुर बेरी 21
हौज खास 20
ख्याला 20
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.