नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से संबद्ध नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में दाखिले के लिए कट ऑफ आज जारी नहीं की जाएगी. इस संबंध में डीन एडमिशन के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब NCWEB में 30 अक्टूबर से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी.
डीन एडमिशन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन, एनसीवेब और आर्म्ड फोर्स कोटा में दाखिले की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके अलावा इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स कोटा के तहत दाखिले की प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: रामानुजन कॉलेज की तीसरी कट ऑफ जारी, सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 15 विषयों में दाखिले का अवसर खत्म
वहीं डीन एडमिशन ने एडमिशन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी और शेड्यूल के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.admission.uod.ac.in को निरंतर देखने की सलाह दी है. मालूम हो कि नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड में दाखिले के लिए पहली कट ऑफ आज जारी होनी थी. इस संबंध में एनसीवेब की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था. वहीं आज कट ऑफ जारी नहीं होने को लेकर जब एनसीवेब के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि एडमिशन विभाग के द्वारा शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है.