नई दिल्ली: हैदराबाद के आरजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने रियाद से हैदराबाद आए एक यात्री से 1300 ग्राम से ज्यादा सोना बरामद कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है.
कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यात्री ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था तभी कस्टम अधिकारियों को इस पर शक हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे रोक कर इसकी और इसके सामान की तलाशी ली.
तलाशी में मिला सोना
तलाशी के दौरान यात्री के पास से बिल्डिंग वायर मिली जिसमें उसने 1382.58 ग्राम सोना छुपा रखा था. कस्टम के अनुसार बरामद हुए सोने की कीमत 60 लाख 21 हजार है.
पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत यात्री को गिरफ्तार कर लिया जबकि बरामद हुए सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है.