नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन मेट्रो के परिचालन से आम लोगों के साथ-साथ व्यापारी वर्ग को भी काफी सहूलियत मिलती दिख रही है. मेट्रो स्टेशन के नजदीकी बाजारों में अब धीरे-धीरे लोग पहुंचना शुरू हो रहे हैं. जिसके बाद व्यापारियों के चेहरों पर व्यवसाय को दोबारा से पटरी पर लौटने की उम्मीद जगी है. दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित जनपथ मार्केट में भी अब लोगों की चहलकदमी बढ़ने लगी है और बाजार में पहले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है.
बाजारों में पहुंच रहे खरीदार
जनपथ मार्केट एसोसिएशन के प्रधान विनोद शर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मेट्रो का परिचालन शुरू होने के बाद अब मार्केट में अन्य दूर-दराज के इलाकों से भी लोग आ रहे हैं. अभी पहले जैसी संख्या नहीं है, लेकिन मेट्रो बंद होने के चलते सिर्फ वही लोग मार्केट में पहुंच रहे थे जिनके पास अपना कोई यातायात का साधन है. मेट्रो का परिचालन शुरू होने के बाद अब लोग धीरे-धीरे मार्केट में आ रहे हैं. अभी भी स्कूल-कॉलेज खुलने का इंतजार है, क्योंकि ये युवाओं की एक पसंदीदा मार्केट है.
कोरोना को लेकर दुकानदार अलर्ट
अन्य व्यापारियों ने बताया कि मार्केट में कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि जनपथ मार्केट में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. इसीलिए हमने सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का भी इंतजाम किया हुआ है. जो ग्राहक दुकानों तक पहुंच रहे हैं, उन्हें दूरी बनाने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही उनके हाथों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
पूरे दिन मेट्रो चलने का इंतजार
व्यापारियों ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना के कारण शुरुआत से ही व्यापारी वर्ग काफी परेशानियों से गुजर रहा है और अनलॉक-4 लागू होने के बाद भी व्यापार पटरी पर नहीं लौटा है. ऑड-ईवन की तर्ज पर बाजार खोलने की अनुमति के बाद से ही हर एक व्यापारी दोबारा से व्यापार शुरू होने का इंतजार कर रहा है, लेकिन अब मेट्रो का परिचालन शुरू होने से हमें थोड़ी उम्मीद जगी है. वही मार्केट में पहुंचे खरीदारों ने कहा कि मेट्रो शुरू होना बेहद सहूलियत की बात है, लेकिन अभी सिर्फ ऑफिस टाईमिंग में मेट्रो चलाई जा रही है. अगर दोपहर में भी मेट्रो चलाई जाए, तो लोगों को अपने जरूरी काम पर जाने के लिए काफी सहूलियत मिलेगी.