नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने चेन्नई से आ रहे एक शख्स को भारी मात्रा में सोने के साथ पकड़ा है. आरोपी के बैग की तलाशी लेने के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ.
एयरपोर्ट कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरामद हुए सोने की कीमत करीब 34 लाख रुपये है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
कस्टम विभाग के एडीशनल कमिश्नर डॉक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चेन्नई से फ्लाइट टर्मिनल तीन पर आई थी. इस दौरान एक शख्स को संदेह होने पर रोका गया.
1 किलो से ज्यादा सोना बरामद
इसके बाद उसे चेकिंग रूम में ले जाया गया, जहां उसके बैग से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि बरामद हुए सोने का वजन करीब 1 किलो 110 ग्राम है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 34 लाख रुपये है.
बैंकॉक सप्लाई होना था सोना
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में मालूम चला है कि वो चेन्नई से दिल्ली सोना लेकर आया था. इसके बाद वो दिल्ली से बैंकॉक सोना सप्लाई करने वाला था. फिलहाल तस्करी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उससे पूछताछ का पता लगाया जा रहा है कि वो बैंकॉक में सोने की तस्करी कहां करने वाला था और वह चेन्नई से तस्करी करने वाले किस गिरोह के साथ मिला हुआ है.