इनके बैग की तलाशी में लगभग 91 लाख रुपये कीमत की विदेशी रकम बरामद की गई है. कस्टम इनसे पूरे गैंग को लेकर पूछताछ कर रही है. कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. अमनदीप सिंह के अनुसार सीआईएसफ ने उनकी टीम को सूचना दी थी कि दो भारतीय बुजुर्ग नागरिक एयरपोर्ट के रास्ते दुबई जाएंगे. इनमें एक महिला यात्री भी शामिल है. यह दोनों एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से दुबई जाएंगे और इनके पास भारी मात्रा में विदेशी करेंसी हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए कस्टम की टीम को एयरपोर्ट पर अलर्ट किया गया और इन दोनों को पकड़ने के निर्देश दिए गए.
तलाशी में मिली विदेशी करेंसी
इस जानकारी पर कस्टम विभाग की टीम ने दोनों बुजुर्गों के बैग की तलाशी ली. इनमें से एक बुजुर्ग के बैग से लगभग 49 लाख रुपये कीमत की विदेशी करेंसी बरामद हुई. इनमें 29800 अमेरिकी डॉलर, 30000 यूरो और 19020 दिरहम थे. वहीं दूसरे बुजुर्ग के पास से 42 लाख की विदेशी करेंसी बरामद हुई. इसमें 40350 यूरो और 57500 दिरहम रखे हुए थे. इस रकम को उन्होंने बैग में छिपा रखा था. कस्टम ने दोनों बैग से लगभग 91 लाख की विदेशी करेंसी जब्त की है. दोनों इसे अवैध तरीके से देश के बाहर ले जाने का प्रयास कर रहे थे. इस बाबत फेमा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.