नई दिल्ली: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने स्पाइसजेट की फ्लाइट से दुबई से आए एक यात्री को 465 ग्राम गोल्ड छुपाकर ले जाने के मामले में पकड़ा है.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस यात्री पर उस दौरान शक हुआ, जब यह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था. शक होने पर अधिकारियों ने तुरत इस यात्री को रोककर इसकी तलाशी ली.
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 465 ग्राम गोल्ड फॉइल मिली. जो इसने एक बैग के कार्डबोर्ड में छुपा रखी थी. अधिकारियों के अनुसार पकड़े हुए सोने की कुल कीमत 24 लाख 50 हजार रुपये है. पूछताछ के दौरान यात्री इस सोने के बारे में कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया.