नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में 42वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में लोगों को खरीदारी के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिल रहे हैं. लगातार अलग-अलग राज्य अपने राज्य की मशहूर कलाकृति पेश कर रहे हैं और लोगों की भीड़ जुट रही है. 21 नवंबर यानि मंगलवार मेले में दिल्ली दिवस मनाया गया.
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले में दिल्ली दिवस के अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक संजीव झा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान मशहूर गायक जसवीर सिंह जस्सी ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. मंत्री सौरव भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. दिल्ली सरकार के मंत्री सौरव भारद्वाज ने दिल्ली के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया. प्रगति मैदान में हुए कार्यक्रम में मंत्री सौरव भारद्वाज ने दिल्ली दिवस कार्यक्रम पर दिव्यांग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दिल्ली के खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में ओडिशा राज्य दिवस समारोह में दिखी ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन: दिल्ली के प्रगति मैदान के एमपी थियेटर में आज दिल्ली दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज,विधायक संजीव झा समेत दिल्ली के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. वासुदेव कुटुमभक्म पर आधारित थीम पर नृत्य और नाटक भी किए गए. अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. अलग-अलग राज्यों की वेशभूषा में कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इस दौरान एमपी थिएटर में हजारों की संख्या में लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्रगति मैदान में भारतीय रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रदर्शनी