ETV Bharat / state

सीयूईटी यूजी 2022 का परिणाम 15 सितंबर तक होगा जारी, छात्र रहें तैयार - UGC Chairman Jagdish Kumar

देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में स्नातक के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के इंतजार के दिन खत्म होने वाले हैं. अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) यानी केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणाम 15 सितंबर तक या उसके पहले भी आ सकते हैं. cuet ug 2022 result

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 6:35 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) समेत देशभर के अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में स्नातक के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेने का मन बनाने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. छात्रों का दाखिला को लेकर उनका लंबा इंतजार जल्द समाप्त होने जा रहा है. दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) (University Grants Commission) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा है कि अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) यानी केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणाम 15 सितंबर तक (CUET UG 2022 result by 15th September) घोषित हो जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :-CUET अगर नहीं हुई अच्छी, तो भी छात्रों के पास है कई विकल्प : प्रो. हरप्रीत कौर

15 सितंबर से पहले भी आ सकता है परिणाम : यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC Chairman Jagdish Kumar) के अनुसार, हाल ही में संपन्न सीयूईटी यूजी परीक्षाओं का परिणाम 15 सितंबर तक घोषित होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 15 सितंबर को परिणाम जारी कर सकता है. साथ ही संभव होगा तो 15 सितंबर से पहले भी परिणाम जारी किया जा सकता है'. उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालयों को सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल को तैयार रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को सीयूईटी.यूजी परीक्षाओं के लिए छठा चरण था. उन्होंने कहा कि इस चरण में 60 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा देने का प्रयास किया था. यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि देश भर में उपस्थिति लगभग 60 प्रतिशत होने का अनुमान है. उन्होंने पुष्टि की कि सीयूईटी (यूजी) परीक्षा के चौथे और अंतिम दिन भारत के बाहर के चार शहरों (मस्कट, रियाद, दुबई और शारजाह) सहित 239 शहरों के 444 परीक्षा केंद्रों में 1,40,559 उम्मीदवारों के लिए सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था.

रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार : यूजीसी के अध्यक्ष ने आगे कहा कि इंटरनेट स्लो होने के कारण झारखंड में कई जगहों पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी. इसके लिए विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इंटरनेट की स्लो स्पीड के कारण झारखंड के सामगढ़ स्थित राधा गोविंद विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी. जिसके चलते 103 उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- NEET UG Topper : तनिष्का का बड़ा बयान, 'स्टूडेंट्स पर पेरेंट्स के प्रेशर से बढ़ती है नेगेटिविटी'

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) समेत देशभर के अन्य प्रतिष्ठित कॉलेजों में स्नातक के विभिन्न कोर्सेज में दाखिला लेने का मन बनाने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. छात्रों का दाखिला को लेकर उनका लंबा इंतजार जल्द समाप्त होने जा रहा है. दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) (University Grants Commission) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा है कि अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) यानी केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के परिणाम 15 सितंबर तक (CUET UG 2022 result by 15th September) घोषित हो जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :-CUET अगर नहीं हुई अच्छी, तो भी छात्रों के पास है कई विकल्प : प्रो. हरप्रीत कौर

15 सितंबर से पहले भी आ सकता है परिणाम : यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC Chairman Jagdish Kumar) के अनुसार, हाल ही में संपन्न सीयूईटी यूजी परीक्षाओं का परिणाम 15 सितंबर तक घोषित होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 15 सितंबर को परिणाम जारी कर सकता है. साथ ही संभव होगा तो 15 सितंबर से पहले भी परिणाम जारी किया जा सकता है'. उन्होंने कहा कि भाग लेने वाले सभी विश्वविद्यालयों को सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर यूजी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने वेब पोर्टल को तैयार रखना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को सीयूईटी.यूजी परीक्षाओं के लिए छठा चरण था. उन्होंने कहा कि इस चरण में 60 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा देने का प्रयास किया था. यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि देश भर में उपस्थिति लगभग 60 प्रतिशत होने का अनुमान है. उन्होंने पुष्टि की कि सीयूईटी (यूजी) परीक्षा के चौथे और अंतिम दिन भारत के बाहर के चार शहरों (मस्कट, रियाद, दुबई और शारजाह) सहित 239 शहरों के 444 परीक्षा केंद्रों में 1,40,559 उम्मीदवारों के लिए सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था.

रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार : यूजीसी के अध्यक्ष ने आगे कहा कि इंटरनेट स्लो होने के कारण झारखंड में कई जगहों पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी. इसके लिए विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इंटरनेट की स्लो स्पीड के कारण झारखंड के सामगढ़ स्थित राधा गोविंद विश्वविद्यालय में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी. जिसके चलते 103 उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- NEET UG Topper : तनिष्का का बड़ा बयान, 'स्टूडेंट्स पर पेरेंट्स के प्रेशर से बढ़ती है नेगेटिविटी'

Last Updated : Sep 9, 2022, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.