ETV Bharat / state

CTI ने कनॉट पैलेस में चीनी उत्पाद का किया विरोध, कहा- यह दिवाली स्वदेशी वाली होनी चाहिए

दिल्ली के कनॉट पैलेस में सीटीआई ने चीनी उत्पाद और ऑनलाइन शॉपिंग का जमकर विरोध किया. इस दौरान CTI अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि यह दिवाली स्वदेशी वाली होनी चाहिए. Diwali 2023, protest against Chinese products

CTI ने कनॉट पैलेस में चीनी उत्पाद का किया विरोध
CTI ने कनॉट पैलेस में चीनी उत्पाद का किया विरोध
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 7:19 PM IST

CTI ने कनॉट पैलेस में चीनी उत्पाद का किया विरोध

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के व्यापारियों ने चीनी उत्पादों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीटीआई द्वारा गुरुवार को कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हाथों में पोस्टर बैनर लेकर लोगों से भारतीय उत्पादों को खरीदने की अपील की गई. साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग का भी इन्होंने विरोध किया.

सीटीआई अध्यक्ष बृजेश गोयल का कहना है कि उपभोक्ताओं को यह पता नहीं चल पाता कि वह जो सामान खरीदते हैं वह सामान निर्मित कहां होता है. यदि उत्पादन पर मूल देश लिखा हो तो भारतीय लोग चीनी सामान का बहिष्कार आसानी से कर सकते हैं. केंद्र सरकार को ऐसी नीति पर काम करना चाहिए. साथ ही ई-कॉमर्स और आयात नीति में भी बदलाव करने की जरूरत है. यह स्वदेशी वाली दिवाली होनी चाहिए.

गोयल ने कहा कि भारतीय ग्राहकों से अनुरोध है कि वह चीनी सामान का बहिष्कार करें. साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग भी ना करें. हमें लोकल फॉर वोकल पर ध्यान देते हुए अपने आसपास के दुकानदारों से खरीदारी करनी चाहिए, जो हमारे भारतीय उत्पाद हैं. ताकि भारत का पैसा भारत में रहे.

वहीं, प्रदर्शन में शामिल हुए महिलाओं ने कहा कि अगर भारतीय कारोबारी और उपभोक्ता चीनी सामान का बहिष्कार करते हैं तो चीन होश में आ जाएगा. चीन हमेशा से ही हमारा दुश्मन रहा है, इसलिए हमें इस दिवाली पर चीन के समान का बहिष्कार करना चाहिए. साथ ही लोग ज्यादा से ज्यादा जो हमारे आसपास के छोटे दुकानदार उनसे सामान खरीदें, ताकि वह दिवाली अच्छे से मनाए. इस बार लोगों को लोकल फॉर वोकल पर ज्यादा ध्यान देना है.

CTI ने कनॉट पैलेस में चीनी उत्पाद का किया विरोध

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के व्यापारियों ने चीनी उत्पादों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सीटीआई द्वारा गुरुवार को कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान हाथों में पोस्टर बैनर लेकर लोगों से भारतीय उत्पादों को खरीदने की अपील की गई. साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग का भी इन्होंने विरोध किया.

सीटीआई अध्यक्ष बृजेश गोयल का कहना है कि उपभोक्ताओं को यह पता नहीं चल पाता कि वह जो सामान खरीदते हैं वह सामान निर्मित कहां होता है. यदि उत्पादन पर मूल देश लिखा हो तो भारतीय लोग चीनी सामान का बहिष्कार आसानी से कर सकते हैं. केंद्र सरकार को ऐसी नीति पर काम करना चाहिए. साथ ही ई-कॉमर्स और आयात नीति में भी बदलाव करने की जरूरत है. यह स्वदेशी वाली दिवाली होनी चाहिए.

गोयल ने कहा कि भारतीय ग्राहकों से अनुरोध है कि वह चीनी सामान का बहिष्कार करें. साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग भी ना करें. हमें लोकल फॉर वोकल पर ध्यान देते हुए अपने आसपास के दुकानदारों से खरीदारी करनी चाहिए, जो हमारे भारतीय उत्पाद हैं. ताकि भारत का पैसा भारत में रहे.

वहीं, प्रदर्शन में शामिल हुए महिलाओं ने कहा कि अगर भारतीय कारोबारी और उपभोक्ता चीनी सामान का बहिष्कार करते हैं तो चीन होश में आ जाएगा. चीन हमेशा से ही हमारा दुश्मन रहा है, इसलिए हमें इस दिवाली पर चीन के समान का बहिष्कार करना चाहिए. साथ ही लोग ज्यादा से ज्यादा जो हमारे आसपास के छोटे दुकानदार उनसे सामान खरीदें, ताकि वह दिवाली अच्छे से मनाए. इस बार लोगों को लोकल फॉर वोकल पर ज्यादा ध्यान देना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.