नई दिल्ली: लॉकडाउन के शुरुआत से ही दिल्ली के सभी बाजार बंद हैं. ना तो लोग घरों से निकलकर बाजार तक पहुंच पा रहे हैं और ना ही सरकार की तरफ से बाजार खोलने की इजाजत मिल रही है. इसके कारण व्यापारी काफी नुकसान झेल रहे हैं. अब व्यापारियों के संगठन चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने बाजार खोलने की अपील की है. इसमें कहा गया है कि अगर अब भी बाजार नहीं खोले गए, तो व्यापारी हर दिन होने वाले नुकसान नहीं झेल पाएंगे.
पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र
CTI की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसे लेकर पत्र लिखा गया है. इसके जरिए व्यापारियों के इस संगठन ने अपील की है कि ऑड-ईवन के रूप में बाजार खोले जाएं. पत्र में कहा गया है कि हमने बीते 15 दिनों में दिल्ली के सैकड़ों व्यापारिक संस्थाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग्स की है और सबने सुझाव दिया है कि अब बाजार खोले जाने चाहिए.
'सभी गाइड लाइन का पालन करेंगे व्यापारी'
आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग के संयोजक और सीटीआई के कंवीनर बृजेश गोयल ने खास तौर पर मुख्यमंत्री केजरीवाल से अपील की है कि ऑड-ईवन के तौर पर बाजार खोले जाएं, अलग-अलग बाजारों का समय भी अलग-अलग रखा जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस दिशा में सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करेगी, व्यापारी उसका पालन करेंगे.