ETV Bharat / state

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले लोग - People forgot social distancing at New Delhi railway station

राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है.

Crowd of people at new delhi railway station
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़,
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं अपना रहे हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

दिल्ली से पलायन कर रहे हैं लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखाई दे रही भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कोरोना को लेकर चिंतित नहीं हैं और न ही उसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं. आपका बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5100 नए मामले सामने आए थे. यह आंकड़ा 27 नवम्बर के बाद से सबसे ज्यादा था. 27 नवम्बर को 5482 केस आए थे. अब कोरोना का कुल आंकड़ा 6,85,062 हो गया है. वहीं कोरोना से 17 मरीजों की मौत हुई है.

न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मास्क
न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मास्क
सीढ़ियों से उतरते लोग
सीढ़ियों से उतरते लोग

सक्रिय मरीजों की संख्या 17,332 हुई

दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 11,113 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.62 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 2340 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,56,617 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा आज 17,373 पर पहुंच गया है.

साढ़े 8 हजार मरीज होम आइसोलेशन में

12 दिसम्बर 2020 के बाद से यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 12 दिसम्बर को यह संख्या 17,373 थी. होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. यह संख्या 14 दिसम्बर 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अभी होम आइसोलेशन में 8871 मरीज हैं, जबकि 14 दिसम्बर को यह संख्या 9274 थी.

ये भी पढ़ें- एम्स ने बंद की शैक्षणिक गतिविधि, छात्रों को भेजा घर

अभी हैं 3266 बेड्स पर मरीज

बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कुल 7067 बेड्स में से 3266 पर अभी मरीज हैं. वहीं 3801 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है. अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 3291 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 1,03,453 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 69,667 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 20,33,786043 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,50,75,212 हो गया है.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है. इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं अपना रहे हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

दिल्ली से पलायन कर रहे हैं लोग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखाई दे रही भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग कोरोना को लेकर चिंतित नहीं हैं और न ही उसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अपना रहे हैं. आपका बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5100 नए मामले सामने आए थे. यह आंकड़ा 27 नवम्बर के बाद से सबसे ज्यादा था. 27 नवम्बर को 5482 केस आए थे. अब कोरोना का कुल आंकड़ा 6,85,062 हो गया है. वहीं कोरोना से 17 मरीजों की मौत हुई है.

न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मास्क
न सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मास्क
सीढ़ियों से उतरते लोग
सीढ़ियों से उतरते लोग

सक्रिय मरीजों की संख्या 17,332 हुई

दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 11,113 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.62 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे के दौरान 2340 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,56,617 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा आज 17,373 पर पहुंच गया है.

साढ़े 8 हजार मरीज होम आइसोलेशन में

12 दिसम्बर 2020 के बाद से यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 12 दिसम्बर को यह संख्या 17,373 थी. होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. यह संख्या 14 दिसम्बर 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अभी होम आइसोलेशन में 8871 मरीज हैं, जबकि 14 दिसम्बर को यह संख्या 9274 थी.

ये भी पढ़ें- एम्स ने बंद की शैक्षणिक गतिविधि, छात्रों को भेजा घर

अभी हैं 3266 बेड्स पर मरीज

बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कुल 7067 बेड्स में से 3266 पर अभी मरीज हैं. वहीं 3801 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच गया है. अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 3291 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 1,03,453 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 69,667 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 20,33,786043 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,50,75,212 हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.