नई दिल्ली: मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की गोली लगने से घायल हुए शख्स ने अपना इलाज कराने के लिए अदालत से अंतरिम जमानत ली. जेल से बाहर निकलते ही वह एक बार फिर अपराधिक दुनिया में सक्रिय हो गया. अपना वीडियो बनाकर उसने विरोधी गैंग को धमकाना शुरू कर दिया. स्पेशल सेल की टीम ने अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे प्रिंस तेवतिया नामक इस बदमाश को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
स्पेशल सेल की टीम को पता चला कि आरोपी प्रिंस तेवतिया की दक्षिणी दिल्ली के बदमाश रोहित चौधरी से रंजिश चल रही है. इस रंजिश में उसने नजफगढ़ क्षेत्र के बदमाश नंदू से हाथ मिला लिया है. वर्ष 2019 में प्रिंस तेवतिया ने हाई कोर्ट से शादी के लिए जमानत ली और फरार हो गया था. अक्टूबर 2019 में स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया था. इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी थी. हाल ही में स्पेशल सेल को पता चला कि प्रिंस तेवतिया महिपालपुर के पास आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 32 बोर की एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए.
सात आपराधिक मामले हैं दर्ज
गिरफ्तार किया गया प्रिंस तेवतिया कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ वजीराबाद थाने में आर्म्स एक्ट और हत्या का मामला दर्ज है. तिलक मार्ग थाने में कुछ समय पहले उसके खिलाफ अदालत में फर्जी दस्तावेज जमा कराने को।लेकर एफआईआर हुई थी. उसने अंतरिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में फर्जी कोविड-19 रिपोर्ट जमा करा दी थी. जांच में यह फर्जी पाए गए थे जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. उसके खिलाफ कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके द्वारा हाल में की गई वारदातों को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
2010 में दिया हत्या को अंजाम
गिरफ्तार किया गया प्रिंस तेवतिया खानपुर का रहने वाला है. उसके पिता सरकारी दफ्तर में माली थे. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ने के बाद ड्राइवर की नौकरी करता था. वह विराट सिनेमा से नेहरू प्लेस के बीच वैन चलाता था. उसके पिता का किसी पड़ोस में रहने वाले शख्स से विवाद हुआ था. इस विवाद में प्रिंस ने उसकी हत्या कर दी थी. 2010 में उसे हत्या के इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. 4 साल जेल में रहने के बाद वह 2014 में बाहर आया और बाहर आने के बाद आपराधिक वारदातों में लिप्त हो गया.