नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच के पश्चिम रेंज-1 की टीम ने हत्या, रेप और डकैती जैसे मामलो में आरोपी वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सुभाष नगर निवासी पुनीत शर्मा उर्फ़ अनिल उर्फ़ जेटली के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सद्दाम गौरी-सलमान त्यागी गैंग का मुख्य मेंबर भी है.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया की क्राइम ब्रांच की टीम को लोकल इंटेलिजेंस की मदद से एक गुप्त सूचना मिली थी. पुनीत शर्मा नाम का युवक जो सद्दाम गोरी और सलमान त्यागी गैंग का मेंबर और थाना राजोरी गार्डन का मोस्टवंटेड भी है, तीस हजारी कोर्ट में सद्दाम गोरी और दीपू बूंडा नामक गैंगस्टर्स से मिलने आएगा.
ये भी पढ़ें: मायापुरी पुलिस ने मकोका में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में एसीपी राज कुमार साहा, इंस्पेक्टर सुनील कुमार की पुलिस टीम तीस हजारी परिसर के पास ट्रैप लगाकर पहुंची. वहां मौका देखकर इस वांटेड क्रिमनल को मौके पर ही दबोच लिया गया.
पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि वह सद्दाम गोरी और सलमान त्यागी गिरोह का मुख्य सदस्य है. वह सद्दाम गोरी और दीपक बूंडा से गैंग से संबंधित गतिविधियों पर बातचीत करने आया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2005 में उसने थाना राजौरी गार्डन में एक ट्रांसजेंडर की बेरहमी से हत्या कर दी थी. तभी से वह वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट में आ गया था. उसे 2011 में थाना हरी नगर में क्रिमिनल सलमान त्यागी के साथ एक रेप केस में भी गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नौवीं क्लास तक पढ़ाई की है और आसानी से पैसा कमाने के लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. जहां उसकी मुलाकात सद्दाम गोरी और सलमान त्यागी से हुई और वह उनके गैंग का प्रमुख सदस्य बन गया. उसके बाद वह हत्या, बलात्कार और डकैती जैसे संगीन अपराध की घटनाओं को अंजाम देने लगा. सलमान त्यागी और सद्दाम गोरी अपने ऐसे ही साथियों की मदद से तिहाड़ जेल के अंदर से बाहर दिल्ली में गैंग चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 25 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा
ये भी पढ़ें: Delhi Police: डकैती कर भाग रहे गोगी गैंग के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद