नई दिल्ली: राजधानी के रानी बाग इलाके में हुई लूट की वारदात में फरार बदमाश को क्राइम ब्रांच ने मेरठ से गिरफ्तार किया है. हत्या के एक मामले में वह मेरठ जेल में बंद था. वह दक्षिण दिल्ली के कुख्यात बदमाश शक्ति नायडू के गैंग से जुड़ा हुआ है. उसके खिलाफ 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
शक्ति नायडू गैंग से जुड़ा है आरोपी
पूछताछ में आरोपी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वह दक्षिण दिल्ली में सक्रिय शक्ति नायडू गैंग से जुड़ा हुआ है. उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में डिफेंस कॉलोनी में हुई 7 करोड़ रुपये की लूट में भी वह शामिल रहा है. शक्ति नायडू के साथ मिलकर ही उसने यूपी के कांकेर खेड़ा इलाके में हत्या को अंजाम दिया था. इसी मामले में वह गिरफ्तार होकर जेल में आया था. उसके खिलाफ पहले से 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रानी बाग थाना पुलिस को दी गई जानकारी
गिरफ्तार किया गया रवि मालिक लिबासपुर का रहने वाला है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. बुरी संगत में पड़कर वह लूट, झपटमारी एवं अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा. जल्दी रुपये कमाने की चाहत में वह शक्ति नायडू गैंग में शामिल हो गया था. रानी बाग थाना पुलिस को भी इस गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है.