नई दिल्ली: औद्योगिक क्षेत्रों में सिर्फ सर्विस और हाईटेक इंडस्ट्री के ही खोले जाने के केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद दिल्ली की राजनीति में इस पर श्रेय लेने की होड़ लग गई है. बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये उन्हीं की सरकार का प्रस्ताव था, जिस पर केंद्र ने मंजूरी दी है. वहीं मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर विधूड़ी ने प्रेसवार्ता कर इस बात पर ज़ोर दिया कि भाजपा की केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है और इसे दिल्ली के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
इस सवाल पर कि दिल्ली सरकार ने इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था, आदेश गुप्ता ने बात को घुमाते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के लिए पहले भी ऐसे फैसले लेते आई है. उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में जब संशोधन की बात आती है, तब कच्ची कॉलोनियों को भी पक्का करने का काम भाजपा की केंद्र सरकार ने ही किया है. आज लोगों को इसका लाभ मिल रहा है तो उसकी उसके लिए शहरी विकास मंत्रालय को पूरा श्रेय जाता है.
क्या है प्रस्ताव
बताते चलें कि हाल ही में औद्योगिक क्षेत्र को लेकर दिए गए दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है. इसके तहत दिल्ली के नए औद्योगिक क्षेत्रों में अब केवल हाईटेक और सर्विस उद्योग ही लग सकेंगे. अब तक ऐसे उद्योगों के लिए दिल्ली में जगह नहीं होती थी. जिसके बाद इन्हें नोएडा और गुरुग्राम जैसे शहरों में शिफ्ट किया जाता था. इन उद्योगों में कंप्यूटर और टेलीकॉम से जुड़ी कंपनियों के दफ्तर, हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर फर्म, लॉ फर्म, शिक्षा से जुड़े संस्थान और अन्य सर्विस उद्योग शामिल हैं.