नई दिल्ली: लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ही सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑफिस बुलाना शुरू कर दिया है. लेकिन इसी बीच सरकार के उच्च अधिकारियों तक भी पहुंच गया है. ताजा घटना कानून मंत्रालय से संबंधित है, जहां एक अधिकारी में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद मंत्रालय के भवन के कुछ हिस्से को सील करना पड़ा है.
एक मई को आई थी रिपोर्ट
इसे लेकर मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि शास्त्री भवन के चौथे माले पर ए विंग में बैठने वाले कानून मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनकी तरफ से फोन के जरिए मंत्रालय को इसकी जानकारी दी गई है कि एक मई को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं.
ऑफिस का हिस्सा सील
दरअसल ये अधिकारी 23 अप्रैल को अंतिम बार ऑफिस आए थे. वे अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए छुट्टी पर थे. बाद में उनके पिता में कोरोना का संक्रमण हुआ और फिर ये अधिकारी भी संक्रमित हो गए. इनके संक्रमण की सूचना के बाद अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और एहतियातन शास्त्री भवन के चौथे माले के ए विंग को गेट नंबर एक से गेट नंबर 2 तक सील कर दिया गया है.
सैनिटाइजेशन शुरू
इस पूरे एरिया को सैनिटाइज भी किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द इसे डिस इन्फेक्ट किया जा सके और संबंधित इलाके में फिर से कामकाज सुचारू हो सके. संक्रमण को देखते हुए संबंधित अधिकारी की छुट्टी बढ़ा दी गई है.