नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन के दौरान महिलाओं को हो रही दिक्कतों को देखते हुए देश के पहले महिला Pink Booth की शुरुआत की गई है. तिलक नगर इलाके में शुरू किए गए पहले पिंक बूथ में महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
तस्वीरें Tilak Nagar इलाके में शुरू हुए इकलौते Pink Booth की है, जिनमें आप देख सकते हैं कि महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवाकर टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं. सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक इस पिंक बूथ पर महिलाओं के लिए Vaccination की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर वैक्सीन लगवा चुके शिक्षकों की मांगी जानकारी
Tilak Nagar RWA फेडरेशन के प्रयासों से शुरू हुए इस पिंक बूथ पर हर दिन लगभग 250 महिलाओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. महिलाओं के लिए समर्पित होने की वजह से उन्हें इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कतों का भी सामना नहीं करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-Delhi Vaccine Shortage : वैक्सीनेशन सेंटर से बैरंग लौट रहे लोग
RWA प्रेसिडेंट ने बताया कि आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने महिलाओं को हो रही दिक्कतों और उनकी मांग पर स्थानीय विधायक और एसडीएम साहिबा से इस बूथ के लिए निवेदन किया. उन्होंने इसकी आवश्यकता को समझते हुए देश के पहले पिंक बूथ की शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें-बच्चों के लिए जल्द ही उपलब्ध होगी कोरोना की जायकोव-डी वैक्सीन