नई दिल्ली: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आज बेहद महत्वपूर्ण मतगणना का दिन है. दिल्ली पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती सुबह 8:00 बजे से मतगणना केंद्र पर शुरू हो चुकी है. इस बार के उपचुनाव में 43.75% ही वोटिंग हुई है जो बेहद कम बताई जा रही है. जिसका सीधे तौर पर फायदा सत्ताधारी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हो सकती है. वहीं इस बार मुकाबला सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया और आप के दिग्गज नेता दुर्गेश पाठक के बीच में माना जा रहा है.
देश की राजधानी दिल्ली में गरमाए सियासी माहौल के बीच राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा मतगणना केंद्र के बाहर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. राजेंद्र नगर विधानसभा कथित तौर पर बीजेपी की सीट मानी जाती है. लेकिन पिछले दो बार से यहां पर आम आदमी पार्टी को जीत मिल रही है. वहीं इस बार उपचुनाव में 43.75 फ़ीसदी मतदान हुआ है. जो कि बेहद कम है ऐसे इस बात का अनुमान है कि उपचुनाव में कम मतदान का फायदा सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी को हो सकता है.
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक और बीजेपी प्रत्याशी राजेश भाटिया मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि "दिल्ली बीजेपी को यहां की जनता सिरियस नहीं लेती है."
राजेंद्र नगर उपचुनाव में मतों की गणना के पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. पहले राउंड में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई है. आप को 3235 हजार वोट, बीजेपी को 1651 वोट मिला है. वहीं दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. दूसरे राउंड में भी आम आदमी पार्टी ने बढ़त बनाई रखी है. आप को 2254 हजार वोट, बीजेपी को 1581 वोट मिला है. वहीं दोनों राउंड को देखा जाए तो आप को 5489 वोट मिला है. जबकि बीजेपी को 3232 वोट मिले हैं. इस तरह से देखा जाए तो आम आदमी पार्टी 2257 वोट से लीड कर रही है.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में मतों की गणना जारी है. तीसरे राउंड में आप को 2205 वोट मिले जबकि बीजेपी को 2350 वोट मिले. तीसरे राउंड के बाद आप को 7694 वोट जबकि बीजेपी को 5582 मिले. आप आदमी पार्टी तीसरे राउंड की गिनती के बाद 2112 वोट से आगे चल रही है.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव की मतों की गिनती जारी है. चौथे राउंट की गिनती के बाद आप को 1660 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 2516 वोट मिले. इसके साथ ही चौथे राउंड के बाद आप को 9354 और बीजेपी को 8098 मिले हैं. जबकि पांचवें राउंड की गिनती केबाद आप को 1617 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 2026 वोट मिले हैं. इसके साथ ही पांचवें राउंड की गिनती के बाद आप को 10971 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 10124 वोट मिले हैं. इस तरह देखें तो आप नेता अभी भी 847 वोटों से बीजेपी से आगे चल रहे हैं.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है. छठे राउंड की गिनती में आप को 2910 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 1085 वोट मिले हैं. इसके साथ ही छठे राउंड की गिनती के बाद आप को 14080 वोट जबकि बीजेपी को 11102 मिले हैं. बता दें कि वोटों की अभी तक की गिनती में कांग्रेस को महज दो प्रतिशत वोट ही मिले हैं.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है. रातवें राउंड की गिनती में आप को 3411 वोट और बीजेपी को 1365 मिले हैं. इसके साथ ही सातवें राउंड की गिनती के बाद आप को 17491 और बीजेपी को 12467 वोट मिले हैं. इस तरह से आप 5024 वोटों के आगे चल रही है. वहीं इसी के साथ आप के कार्यकर्ता जश्न में जुट गए हैं.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है. आठवें राउंड की गिनती में आप को 3604 वोट जबकि बीजेपी को 1392 वोट मिले हैं. इस तरह से आठवें राउंड की गिनती के बाद आप के दुर्गेश पाठक को 21095 वोट जबकि बीजेपी के राजेश भाटिया को 13859 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस की प्रेम लता को 851 वोट मिले हैं. इस तरह से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 7236 वोट से आगे चल रहे हैं.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है. नौवें राउंड की गिनती में आप को 4049 वोट जबकि बीजेपी को 1195 वोट मिले हैं. इसके साथ ही नौवें राउंड की गिनती के बाद आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को 25174 वोट जबकि बीजेपी के राजेश भाटिया को अब तक 15050 वोट मिले हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 10120 वोट से आगे चल रहे हैं.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है. दसवें राउंड की गिनती में आप को 2054 वोट जबकि बीजेपी को 2031 वोट मिले हैं. इसके साथ ही दसवें राउंड की गिनती के बाद आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को अब तक कुल 27228 वोट मिले जबकि बीजेपी के राजेश भाटिया को अब तक कुल 17085 वोट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस की प्रेम लता को कुल 1027 वोट मिले हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 10143 वोट से आगे चल रहे हैं.
11वें राउंड की गिनती में आप को 1911 वोट जबकि बीजेपी को 2012 वोट मिले हैं. इसके साथ ही 11वें राउंड की गिनती के बाद आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को अब तक कुल 29139 वोट मिले जबकि बीजेपी के राजेश भाटिया को अब तक कुल 19097 वोट मिले. तो वहीं कांग्रेस की प्रेम लता को 1171 वोट मिले हैं. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 10042 वोट से आगे चल रहे हैं.
वहीं वोटों की गिनती के दौरा बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया ने हैरानी जताते हुए कहा कि "हैरानी की बात है कि जब मैं प्रचार में जाता था तो लोग पानी के लिए परेशान थे, उसके बाद भी लोग इस तरह का मतदान करते हैं. अब इसके आगे कुछ नहीं कहना, जिस वार्ड में मैं पार्षद था वहां पर मैं हर बूथ पर जीता."
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 12वें राउंड की गिनती में आप को 2161 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 1787 वोट मिले हैं. इसके साथ ही 12वें राउंड की गिनती के बाद आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को अब तक कुल 31300 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया को 20884 वोट मिले हैं. तो वहीं कांग्रेस की प्रेम लता को 1265 वोट मिले हैं. इसके साथ आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 10416 वोट से आगे चल रहे हैं.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 13वें राउंड की गिनती में आप को 1891 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 2597 वोट मिले हैं. इसके साथ ही 12वें राउंड की गिनती के बाद आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को अब तक कुल 33191 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया को 23481 वोट मिले हैं. तो वहीं कांग्रेस की प्रेम लता को 1353 वोट मिले हैं. इसके साथ आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 9710 वोट से आगे चल रहे हैं.
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. 14वें राउंड की गिनती में आप को 2476 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 1961 वोट मिले हैं. इसके साथ ही 12वें राउंड की गिनती के बाद आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को अब तक कुल 35667 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया को 25442 वोट मिले हैं. तो वहीं कांग्रेस की प्रेम लता को 1444 वोट मिले हैं. इसके साथ आम आदमी पार्टी उम्मीदवार दुर्गेश पाठक 10225 वोट से आगे चल रहे हैं.
वहीं राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आप नेता दुर्गेश पाठक को भारी मतों से जीत हासिल हुई है. दुर्गेश पाठक 11,555 वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी राजेश भाटिया को करारी शिकस्त दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप